Hindi News / Uttar Pradesh / Devotees Will Not Face Any Problem Grand Preparations Are Going On 1 5 Lakh Toilets Are Being Built In The Kumbh Area Mahakumbh Starting From 13th January

श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई दिक्कत चल रही महातैयारी, कुंभ क्षेत्र में बनाए जा रहे डेढ़ लाख शौचालय; 13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ

India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘महाकुंभ 2025’ में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर और सतीश शर्मा ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को इस कार्यक्रम […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘महाकुंभ 2025’ में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर और सतीश शर्मा ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

31000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिलते ही CM मोहन यादव ने की कई घोषणाएं , रीवा की 7 उद्यम इकाइयों का शिलान्यास

महाकुंभ का आमंत्रण ओडिशा के सीएम को सौंपा गया

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘महाकुंभ 2025’ के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है। राज्य सरकार के मंत्रियों को अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

‘राजपूत या किसी समाज का अपमान नहीं…’, राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर आए अखिलेश, BJP ने बोल दिया धावा!

यूपी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर और राज्य मंत्री सतीश शर्मा इसी सिलसिले में रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर गए। यहां उन्होंने सीएम मोहन चरण मांझी से मुलाकात की और उन्हें ‘महाकुंभ 2025’ के लिए प्रयागराज आने का न्यौता दिया।

इस दिन से शुरू हो रहा है महाकुंभ

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले ‘महाकुंभ 2025’ के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है। इस दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और विभागों के अधिकारियों को आधिकारिक निमंत्रण दिए जा रहे हैं।

कुंभ क्षेत्र में बन रहे डेढ़ लाख शौचालय

सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आयोजन ‘महाकुंभ 2025’ में प्रयागराज में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।स्वच्छ और स्वस्थ महाकुंभ के लिए सीएम योगी के निर्देशानुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत मेला क्षेत्र में रिकॉर्ड 1,50,000 शौचालय बनाए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र के शौचालयों के मल का निस्तारण जल निगम नगरिया द्वारा नैनी, झूंसी के 3 अस्थायी और स्थायी एसटीपी और अरैल के फेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से किया जाएगा।

कालसर्प दोष से हो गए हैं परेशान? बस काले कुते से जुड़ा ये एक उपाय बदल कर रख देगा जिन्दगी, ऐसे होगा लाभ की हो जाएंगे हैरान!

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue