संबंधित खबरें
महाकुंभ में ही है कजरारी आंखों वाली मोनालिसा, दादा बोले- लोग पीछे पड़े रहते हैं, वह काम…
त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे CM योगी, पूरे मंत्रिमंडल भी होगा साथ
UP में बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप No Entry! 26 जनवरी से लागू होगा नियम
हलाल प्रकरण पर SC के फैसले को मौलाना की हरी झंडी, बोले- ये कौम की जरूरत और समय की मांग है
इस दिन होगी Yogi सरकार की कैबिनेट बैठक, 54 मंत्री और 130 VIP लोग होंगे शामिल
चलते ई-रिक्शा में लगी आग, 1 छात्र और रिक्शा चालक आए चपेट में, अस्पताल में भर्ती
India News (इंडिया न्यूज), Vrindavan: मथुरा के वृन्दावन में एक विदेशी कृष्ण भक्त का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 वर्षीय विदेशी कृष्ण भक्त के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान अमेरिकी नागरिक पॉल एंथोनी ओ’डोनेल के रूप में हुई है।
घटना वृन्दावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित रशियन बिल्डिंग की है। बिल्डिंग के बंद कमरे में शव होने का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार शाम बिल्डिंग में रहने वाले अन्य विदेशियों को कमरे से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद जब दरवाजा खोला गया तो पुलिस को विदेशी नागरिक का शव मिला। ये अमेरिकी नागरिक 3 महीने पहले कृष्ण की पूजा करने के लिए वृन्दावन आए थे।
पॉल तीन महीने से रशियन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 507 में रह रहा था। वह नवंबर 2023 में वृन्दावन आए थे। पॉल 40 साल से इस्कॉन मंदिर से जुड़े थे। उनका वृन्दावन आना-जाना लगा रहता था। पॉल को आखिरी बार 20 दिसंबर को उनके पड़ोसी गोवर्धन दास ने देखा था। दुर्गंध आने पर गोवर्धन दास ने ही दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उन्होंने होटल प्रबंधक को सूचित किया।
इसके बाद बिल्डिंग में मौजूद विदेशी भक्तों ने उनके कमरे का गेट काटा तो देखा कि पॉल अंदर बिस्तर पर लेटे हुए थे। उनके शरीर में किसी भी तरह की कोई हरकत नहीं हो रही थी। इस पर होटल मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो देखा कि पॉल का शव बिस्तर पर पड़ा था और उसमें से दुर्गंध आ रही थी।
करीब आधे घंटे तक फ्लैट की जांच की गई। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास को भी दी। अमेरिकी नागरिक पॉल एंथोनी ओ’डॉनेल टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। इस्कॉन के भक्त होने के कारण उनका नाम पॉल एंथोनी ओ’डोनेल से बदलकर अच्युतानंद दास कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.