India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 वर्षीय गौरव ने बीएससी की छात्रा को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हत्या और फिर आत्महत्या के इस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
UP News
इस घटना के संबंध में अमरोहा के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अमरोहा निवासी गौरव ने छात्रा को बुलाकर गोली मारी। इसके बाद उसने मौके पर ही खुद को भी गोली मार ली।गोली लगने से घायल छात्रा का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत गंभीर है। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी सुबह घर से यह कहकर निकली थी कि दोपहर 1 बजे तक घर लौट आएगी, लेकिन इस घटना के बारे में जानकर उन्हें गहरा सदमा लगा है।