India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News:सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जलियांवाला बाग सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। GRP ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सैयदराजा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक युवक और युवती काफी देर से बैठे हुए थे। दोपहर 12:45 बजे जैसे ही 12380 डाउन जलियांवाला बाग सियालदह एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने तत्काल स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार को सूचना दी देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंच गए।
कुंभ हादसे पर कांग्रेस का हमला,जीतू पटवारी बोले – सैकड़ों की मौत, सरकार छुपा रही आंकड़े
आधार कार्ड से हुई युवती की पहचान
घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने शवों को रेलवे ट्रैक से हटाकर जांच शुरू की। युवती के कपड़ों से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान सैयदराजा थाना क्षेत्र के छतेम गांव निवासी 19 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई। वह सैयदराजा के राजकीय डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी और घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। हालांकि, युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।