India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी काली आंखों से चर्चा में आईं ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा अब पहचानी जाने लगी हैं। सोशल मीडिया पर वह इतनी वायरल हुईं कि आज उनके पास एक फिल्म भी है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में रोल ऑफर किया है। इसी बीच एक प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि मोनालिसा को फंसाया गया है और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है।
मालूम हो कि फिल्म ऑफर मिलने के बाद जब से मोनालिसा मुंबई गई हैं, तब से वह लगातार खुद से जुड़ी अपडेट देती रही हैं। उन्होंने अपनी पहली फ्लाइट से लेकर पढ़ाई तक की जानकारी दी। इतना ही नहीं माला बेचकर मशहूर हुईं मोनालिसा ने एक्टिंग क्लास शुरू करने की खबर तक शेयर की। इसके अलावा अब वह ब्रांड इवेंट्स में भी जाने लगी हैं। इसी बीच अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रहीं मोनालिसा फिर से चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वायरल गर्ल को किसी जाल में फंसाया गया है। इतना ही नहीं डायरेक्टर पर मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठाने का भी आरोप लगा है।
निर्देशक सनोज मिश्रा पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति का नाम फिल्म निर्माता जीतेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी है। एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि मोनालिसा जाल में फंस गई हैं। मुझे मोनालिसा और उनके परिवार पर तरस आता है। ये सीधे-सादे लोग हैं। कुंभ में वायरल हुई उनकी तस्वीरें भी हमने देखीं, लेकिन सनोज मिश्रा जैसे निर्देशक उनके घर पहुंच गए। मोनालिसा के परिवार ने सनोज के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई और अपनी बेटी को उनके हवाले कर दिया। निर्माता ने आगे दावा किया कि सनोज मिश्रा के पास न तो फाइनेंसर हैं और न ही पैसे, फिर वे फिल्म कैसे बनाएंगे। मणिपुर डायरी कभी नहीं बनेगी। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि वे (सनोज मिश्रा) बस उस लड़की की मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं और उसे बेवकूफ बना रहे हैं।
निर्माता जीतेंद्र नारायण यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे दावा किया कि सनोज मिश्रा इससे पहले भी कई निर्माताओं को ठग चुके हैं। वे बाजार से पैसे उधार लेकर फरार हो चुके हैं। जैसे ही ये खबर फैली मोनालिसा के फैंस को उनकी चिंता सताने लगी. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया जाने लगा. इन सब आरोपों के बीच अब सनोज मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. सनोज ने अपनी सफाई में कहा कि वो बस एक झुग्गी में रहने वाली लड़की की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हीरो मोनालिसा की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं। मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि ऐसे लोगों को सबक सिखाएं। ये लोग नहीं चाहते कि एक गरीब भी आसमान की ऊंचाइयों को छुए।’
View this post on Instagram
सनोज मिश्रा ने प्रोड्यूसर द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा, ‘नमस्कार दोस्तों, मैं सनोज मिश्रा आज पूरे देश से अपील कर रहा हूं कि आप लोग कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। बताना चाहूंगा कि कुछ दिन पहले मोनालिसा नाम की एक लड़की महाकुंभ में वायरल हुई थी। इस लड़की को महाकुंभ से भागकर घर (इंदौर) लौटना पड़ा। इसके कारण उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। उसे काफी यातनाएं झेलनी पड़ीं। इसके बाद भी कोई संस्था, व्यक्ति या कोई और उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। ऐसे में मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए। फिर मेरे पास जो कुछ भी था, यानी सिनेमा, मैंने उसे एक फिल्म ऑफर की। मैं उसके घर गया और उससे मिला। मैं जो भी कर सकता था, मैंने करने की कोशिश की। आज वह अपने परिवार के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं।
निर्देशक सनोज ने आगे कहा, ‘कुछ तत्व जिन्होंने मेरे साथ पहले भी गलत किया है, जिन्होंने मेरी जान लेने की भी कोशिश की। जिस व्यक्ति का मैं नाम भी नहीं लेना चाहता, जो हिंदू से मुसलमान बन गया है। पूरा देश मेरे साथ खड़ा है। मैं उन लोगों के लिए काम कर रहा हूं जिनके पास घर भी नहीं है, वे टेंट में रहते हैं। सनातन धर्म मेरा साथ दे रहा है, इसलिए इस मुसलमान के पेट में दर्द होने लगा। वह सिर्फ लाइमलाइट में आना चाहता है और कुछ भी गलत बोलना चाहता है। ताकि बीजेपी उसे राज्यसभा का सदस्य बना दे।’
आपको बता दें कि इस वीडियो में सनोज मिश्रा ने प्रोड्यूसर द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र नारायण ये सब बातें अपने फायदे के लिए कह रहे हैं।
जानिए कि निर्देशक सनोज मिश्रा मोनालिसा को बॉलीवुड में एंट्री करवाने जा रहे हैं। उन्हें फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए कास्ट किया गया है। मोनालिसा फिलहाल इस फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं।