Hindi News / Uttar Pradesh / Mahakumbh 2025 5 Lakh Devotees Will Get Free Treatment Eyes Will Be Examined Preparations For Setting Up Camp Started

Mahakumbh 2025: 5 लाख भक्तों को मिलेगा मुफ्त इलाज!आंखों की होगी जांच, शिविर लगाने की तैयारी शुरू

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये बता दें, ये नेत्र कुंभ की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके लिए शिविर […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये बता दें, ये नेत्र कुंभ की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही, प्रयागराज के सेक्टर 6 में 12 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी, महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन भी संपन्न हो चुका है।

Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार धमाका के पीछे साजिश या फिर किसी की सनक कौन है इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड ?

‘अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…’, वक्फ बोर्ड पर CM योगी ने दी तगड़ी चेतावनी, कट्टरपंथियों में मची भगदड़!

Mahakumbh 2025

नेत्र जांच और इलाज की सुविधा

इस नेत्र जांच शिविर में 5 लाख श्रद्धालुओं को मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में, जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनके लिए उनके निवास के निकट उचित चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी। वहीं, चश्मे और दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है, जो श्रद्धालुओं की देखभाल करेंगे। भव्य व्यवस्थाएं आयोजित किए जाएंगे। इस महाकुंभ में इस बार खाने-पीने और ठहरने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे, जो पहली बार होगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है।

13 जनवरी से होगी महाकुंभ की शुरुआत

यह पहल लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस साल के शिविर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की भी संभावना है। कई श्रद्धालुओं के लिए जरुरत के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी। बता दें, 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 में यह नेत्र शिविर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा का प्रतीक होगा। इससे न केवल लोगों को चिकित्सा लाभ मिलेगा, बल्कि महाकुंभ की इस परंपरा को नई पहचान भी मिलेगी।

दरभंगा में भ्रष्टाचार के आरोप में DEO और DPO को शिक्षा विभाग ने किया ससपेंड

Tags:

India newsINDIA NEWS UPlatest india newsmahakumbh 2025 prayagrajtoday india newsUP Govt
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue