By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 15, 2024, 6:52 pm ISTसंबंधित खबरें
'हम तो गंगा स्नान करेंगे…', महाकुंभ को लेकर अखिलेश की टिपण्णी पर अपर्णा यादव ने कसा तंज ; कही ये बात
मौनी अमावस्या के स्नान के लिए युद्धस्तर पर करें तैयारी, CM योगी ने दिए निर्देश
दो दिन में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद घाटों की हो रही सफाई, विशेष टीमों का किया गया गठन
Up News:बेवफा निकली पत्नी! सरकारी नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, साथ रहने के मांगे 1 करोड़ रुपए
16 से 24 फरवरी तक होगा 'संस्कृति का महाकुम्भ' आयोजन, सुरों की गंगा में आनंद की डुबकी लगाएंगे श्रोता
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, होटल-ढाबों पर बन रहे भोजन की हो रही नियमित निगरानी
India News (इंडिया न्यूज), CM Dashboard: योगी सरकार प्रदेश के विकास कार्यों को समय से पूरा करने और राजस्व मामलों के निपटारे को लेकर हमेशा गंभीर रहती है। यही वजह है कि प्रदेश में विकास की बड़ी परियोजनाएं समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी हो रही हैं। इसके अलावा राजस्व मामलों का भी तेजी से निपटारा हो रहा है। इसकी मॉनिटरिंग सीएम डैशबोर्ड से होती है। सीएम डैशबोर्ड की नवंबर की रिपोर्ट में विकास कार्यों और राजस्व मामलों के निपटारे में महराजगंज ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि बहराइच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है।
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में जिले में विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएम योगी के निर्देश पर राजस्व मामलों खासकर 5 साल पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जा रहा है। यही वजह है कि योगी सरकार के विकास कार्यों और राजस्व मामलों के निस्तारण में नवंबर माह में महराजगंज ने 89.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। डीएम ने बताया कि पिछले पांच महीने से सीएम डैशबोर्ड रिपोर्ट में महराजगंज लगातार शीर्ष पांच जिलों में अपना स्थान बनाए हुए है।
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि बहराइच ने 89.10 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधारों और योगी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए बहराइच लगातार तेजी से काम कर रहा है। राजस्व मामलों का त्वरित निस्तारण, किसानों और छोटे व्यापारियों को सहूलियत देने के प्रयासों ने बहराइच को यह स्थान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
इसी तरह हमीरपुर ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, अंबेडकर नगर ने 88.30 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान और बुलंदशहर ने 88.30 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया। कुशीनगर ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान, संभल ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान, शामली ने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान, बस्ती ने 87.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां स्थान और बांदा ने 87.10 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के विकास कार्यों की निगरानी, सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने और राजस्व मामलों के समाधान के लिए सीएम डैशबोर्ड की स्थापना की थी।
इसके तहत सीएम डैशबोर्ड द्वारा हर महीने प्रदेश के सभी 75 जिलों की रिपोर्ट जारी की जाती है। इस रिपोर्ट का मूल्यांकन योगी सरकार द्वारा निर्धारित 10 पूर्णांकों और प्रतिशत के अनुसार किया जाता है और जारी किया जाता है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में राजस्व विभाग की कई योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें किसानों के भूमि संबंधी विवादों का समाधान, राजस्व अभिलेखों का डिजिटलीकरण और गरीबों को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचाना आदि शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.