Hindi News /
Uttar Pradesh /
Milkipur Bypoll Result 2025 This Person Played A Key Role In Bjps Victory In Milkipur Gave A Special Gift To Cm Yogi
मिल्कीपुर में BJP की जीत में इस शख्स का रहा अहम रोल, CM Yogi को दिया खास तोहफा
India News(इंडिया न्यूज़),Milkipur Bypoll Result 2025: अयोध्या की रुदौली सीट से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को राम मंदिर में विराजमान रामलला जैसी दिखने वाली एक मूर्ति भेंट की। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। सीएम योगी ने खुद इस […]
India News(इंडिया न्यूज़),Milkipur Bypoll Result 2025: अयोध्या की रुदौली सीट से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को राम मंदिर में विराजमान रामलला जैसी दिखने वाली एक मूर्ति भेंट की। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। सीएम योगी ने खुद इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की है। रामचंद्र यादव से सीएम योगी की मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही है।
सीएम योगी से महाराज से शिष्टाचार भेंट की
रुदौली विधायक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा- ‘अयोध्या जिले की रुदौली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक रामचंद्र यादव ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। दरअसल अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत में रुदौली विधायक ने अहम भूमिका निभाई है जिसकी बदौलत बीजेपी ने यहां न सिर्फ बड़े अंतर से जीत हासिल की बल्कि फैजाबाद में समाजवादी पार्टी से मिली हार का बदला भी ले लिया। अयोध्या जिले की रुदौली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री रामचंद्र यादव ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की।
मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान भाजपा ने सपा के पीडीए की रणनीति को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी रामचंद्र यादव को दी थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। रामचंद्र यादव मिल्कीपुर की पड़ोसी रुदौली सीट से लगातार तीसरे विधायक हैं और इसी विधानसभा क्षेत्र के घटौली गांव के रहने वाले हैं। समाज के विभिन्न वर्गों में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। मिल्कीपुर में सपा के पीडीए का मुकाबला करने की रणनीति से वह भलीभांति वाकिफ थे। जिला पंचायत चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहती है और मुस्लिम बहुल गांवों में भी उनका प्रभाव है। मिल्कीपुर में सभी जातियों में उनका अच्छा प्रभाव है। उनकी बदौलत ही भाजपा ने सपा के पीडीए के समीकरण को ध्वस्त कर दिया। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर जीत के बाद भाजपा काफी उत्साहित है। इस जीत के नायक भी रामचंद्र यादव बनकर उभरे हैं।