By: Ashish kumar Rai
• UPDATED :India News (इंडिया न्यूज)Varanasi News: वाराणसी के एक होटल में एक ग्राहक ने खाने के लिए पनीर का ऑर्डर दिया। जब वेटर पनीर लेकर आया और उन्हें परोसा तो पनीर में चिकन निकला। चिकन मिलने पर ग्राहक भड़क गया। उन्होंने मैनेजर को फोन कर इसकी शिकायत की।
शिकायत करने के साथ ही उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास पर स्थित एक मशहूर होटल का बताया जा रहा है। होटल में बाहर से आए कुछ ग्राहक कमरा लेकर ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने खाने के लिए पनीर का ऑर्डर दिया।
वेटर एक अजीबोगरीब डिश लेकर आया और सभी की प्लेट में परोस दिया। इस दौरान खाना खाते समय एक ग्राहक की प्लेट में पनीर के साथ चिकन भी था। प्लेट में पनीर में चिकन देखकर ग्राहक को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत मैनेजर को फोन किया।
इस दौरान ग्राहकों ने मैनेजर का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते हुए ग्राहकों ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि काशी के किसी होटल में ऐसी लापरवाही होगी। इस दौरान एक ग्राहक ने कहा कि वह सुबह तक होटल का पानी भी नहीं पीएगा।
इस दौरान ग्राहक एक मुस्लिम स्टाफ से भी सवाल करते हैं। वह ग्राहकों से माफी मांगता भी नजर आ रहा है। इस मामले से जुड़े चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राहकों ने रात में ही 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। सुबह यह मामला शिवपुर थाने पहुंचा। मामले की जांच की जा रही है।