Hindi News / Uttar Pradesh / Ordered Paneer In A Famous Hotel Of Kashi Got Chicken Instead Customers Entered The Kitchen And Created A Ruckus Police Took This Big Action

काशी के चर्चित होटल में ऑर्डर किया पनीर मिला चिकन, किचन में घुसकर ग्राहकों ने किया हंगामा ; पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

India News (इंडिया न्यूज)Varanasi News: वाराणसी के एक होटल में एक ग्राहक ने खाने के लिए पनीर का ऑर्डर दिया। जब वेटर पनीर लेकर आया और उन्हें परोसा तो पनीर में चिकन निकला। चिकन मिलने पर ग्राहक भड़क गया। उन्होंने मैनेजर को फोन कर इसकी शिकायत की। शिकायत करने के साथ ही उन्होंने पूरी घटना […]

By: Ashish kumar Rai

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Varanasi News: वाराणसी के एक होटल में एक ग्राहक ने खाने के लिए पनीर का ऑर्डर दिया। जब वेटर पनीर लेकर आया और उन्हें परोसा तो पनीर में चिकन निकला। चिकन मिलने पर ग्राहक भड़क गया। उन्होंने मैनेजर को फोन कर इसकी शिकायत की।

शिकायत करने के साथ ही उन्होंने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

‘राजपूत या किसी समाज का अपमान नहीं…’, राणा सांगा विवाद में बैकफुट पर आए अखिलेश, BJP ने बोल दिया धावा!

खूंखार आतंकी कैसे बना सीधे साधे हेडमास्टर का बेटा? भारत का है सबसे बड़ा दुश्मन

शिवपुर इलाके में स्थित है होटल

वायरल वीडियो वाराणसी जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास पर स्थित एक मशहूर होटल का बताया जा रहा है। होटल में बाहर से आए कुछ ग्राहक कमरा लेकर ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने खाने के लिए पनीर का ऑर्डर दिया।

वेटर एक अजीबोगरीब डिश लेकर आया और सभी की प्लेट में परोस दिया। इस दौरान खाना खाते समय एक ग्राहक की प्लेट में पनीर के साथ चिकन भी था। प्लेट में पनीर में चिकन देखकर ग्राहक को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत मैनेजर को फोन किया।

कस्टमर बोला- ‘अब मैं यहां का पानी भी नहीं पीऊंगा’

इस दौरान ग्राहकों ने मैनेजर का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते हुए ग्राहकों ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि काशी के किसी होटल में ऐसी लापरवाही होगी। इस दौरान एक ग्राहक ने कहा कि वह सुबह तक होटल का पानी भी नहीं पीएगा।

इस दौरान ग्राहक एक मुस्लिम स्टाफ से भी सवाल करते हैं। वह ग्राहकों से माफी मांगता भी नजर आ रहा है। इस मामले से जुड़े चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राहकों ने रात में ही 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। सुबह यह मामला शिवपुर थाने पहुंचा। मामले की जांच की जा रही है।

Baran News: अवैध खनन के ट्रैक्टरों से परेशान लोग, सड़क पर लगाया जाम, नदी में लगाए पंपों को पुलिस ने लगाई आग

Tags:

hotel staff served chickenUP NewsVaranasiVaranasi cityVaranasi crime newsVaranasi hotelVaranasi NewsVaranasi News in HindiVaranasi policeVaranasi Viral Videoviral Videoवाराणसी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue