India News (इंडिया न्यूज), Shooting Academy: उत्तराखंड के देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में नवनिर्मित त्रिशूल शूटिंग रेंज को अब एक अत्याधुनिक शूटिंग एकेडमी में तब्दील किया जाएगा। इस परियोजना के तहत, भविष्य के ओलिंपिक निशानेबाजों को तैयार करने के लिए उच्चतम मानकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। खेल विभाग ने इस एकेडमी के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इसकी तैयारियों को तेज कर दिया है।
एकेडमी के संचालन में भारतीय सेना और पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा, जिससे शूटिंग रेंज को और अधिक व्यवस्थित रूप से चलाया जा सके। इस एकेडमी के बनने से केवल उत्तराखंड के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के निशानेबाजों को एक बेहतरीन मंच मिलेगा, जहां वे विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इससे राज्य के निशानेबाजों को अब दिल्ली या भोपाल के बजाय अपने राज्य में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।
Maharana Pratap Sports College
त्रिशूल शूटिंग रेंज में लगे 160 इलेक्ट्रॉनिक टारगेट, जो स्विट्जरलैंड से खरीदे गए हैं, पेरिस ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों में उपयोग किए गए थे। यह रेंज अपनी क्षमता में भी दिल्ली और भोपाल की रेंज से मुकाबला कर सकती है। रेंज में 10 मीटर और 25 मीटर की दो रेंज स्थापित की गई हैं, जिनमें कुल 100 टारगेट्स हैं।
इस अत्याधुनिक शूटिंग रेंज की मदद से निशानेबाजों को सटीकता से प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। खेल विभाग ने इस अकादमी को तैयार करने में अहम कदम उठाए हैं, और इसके संचालन से राज्य के निशानेबाजों को नई दिशा मिलेगी।