India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले ओएनजीसी चौक, फिर आशारोड़ी और अब रिस्पना पुल पर हादसा हुआ। इसमें ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। ट्रक चालक को भी मौके से पकड़ लिया गया है।
सड़क हादसे में मौत
Dehradun news
इस सप्ताह दून की सड़कों पर यह चौथा हादसा है। दरअसल, रात 10 बजे के बाद एक ट्रक रिस्पना पुल से शहर की ओर आ रहा था। उसी समय रिस्पना पुल से एक ऑटो ऊपर जा रहा था। तभी एक निजी अस्पताल के बाहर ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
ऑटो की आमने-सामने की टक्कर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हुई है। इसमें ऑटो चालक की मौत हो गई।