इंडिया न्यूज, रूड़की।
Diwali 2021 देशभर में फेस्टिवल सीजन जोरों पर चल रहा है। बाजारों में भी तरह-तरह की आर्कषक लड़ियां और मिट्टी के दीपक सबको अपनी ओर लुभा रहे हैं। बाजारों में चाहे आधुनिकीकरण के कारण इलेक्ट्रिक लड़ियां भी भरपूर दिखाई दे रही हैं, लेकिन मिट्टी के दीपों की अलग ही बात है।
वहीं रूड़की के कुंजा बहादरपुर में बने मिट्टी के सुंदर दीये इस बार लंदन की दीपावली को भी रोशन करेंगे। जी हां! दिल्ली के एक कारोबारी ने लंदन के लिए स्पेशल दीयों की मांग की थी, दीयों का एक स्टॉक सप्ताह पहले ही रवाना किया गया है।
बता दें कि यहां के विशेष दीयों की मांग देश के अलग-अलग प्रदेशों में भी है। दीपों के त्योहार यानी दिवाली को कुछ ही दिन बचे हैं। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद विभिन्न प्रदेशों के अलावा इस बार विदेश में भी झबरेड़ा के कुंजा बहादरपुर में बने दीयों की मांग है। मिट्टी के बर्तन बनाने वाले सतीश प्रजापति ने बताया कि हर वर्ष दीपावली पर यूपी, पंजाब और दिल्ली से दीयों की मांग आती थी, लेकिन इस बार लंदन के लिए मांग आई थी जिसको पूरा कर दिया गया।
Diwali 2021
इन दीयों को पहले मिट्टी से बनाया जाता है फिर उसके बाद जलने के लिए मोम का भी प्रयोग किया गया है। अगर दीये की बात की जाए तो एक दीपक की कीमत 60 रुपए है। जबकि, स्थानीय स्तर पर बिक्री के लिए पांच से 50 रुपए की कीमत तक के दीये बनाए गए हैं।
Also Read : Diwali 2021 Home Cleaning Tips दिवाली में घर की सफाई करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें
Connect With Us : Twitter Facebook