होम / उत्तराखंड / फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, प्रशासन में मचा हड़कंप

फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, प्रशासन में मचा हड़कंप

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 18, 2024, 4:56 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, प्रशासन में मचा हड़कंप

India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को पत्र भेजकर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। पांच दिन में पैसे देने को कहा गया है। अगर पैसे नहीं दिए गए और पुलिस से संपर्क किया गया तो परिवार के सदस्यों को एक-एक करके मार दिया जाएगा। सौरभ जोशी की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह काफी डरा हुए हैं। उधर, पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बैट और गेंद का प्राइस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

पत्र में क्या लिखा है?

“नमस्ते सौरव जोशी, मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करण बिश्नोई हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारे गैंग को दो करोड़ रुपए नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते हैं तो आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने का आदेश दिया गया है।

पांच दिन में पैसे देने की धमकी

धमकी भरे पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। अगर आपने कोई जवाब नहीं दिया या पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या अपने परिवार के अलावा किसी और से इस बात को शेयर किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा।

हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे। और प्रार्थना करेंगे कि आप सही फैसला लें क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। अगर आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हम आपको अपना इंस्टाग्राम आईडी दे रहे हैं। जिसे हमारा गैंग karanbishnoi5672 चलाता है, जय महाकाल”

इन हरे पत्तों को चबाने से Cholesterol से लेकर Diabetes तक, ये 5 खतरनाक बीमारियां होंगी दूर, इस सही तरीके से करना होगा इसका सेवन

Tags:

city specialDehradun Hindi SamacharDehradun News in HindiIndia news UttarakhandLatest Dehradun News in HindiLawrence Bishnoilawrence bishnoi gangYouTuber

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT