India News (इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने गुरुवार को एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 116 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान..
uttrakhand
नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है. पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम नीरज सार्की (25 साल) है. उसके पास से 116.73 ग्राम हेरोइन और 2,190 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने नीरज के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
छीनने के मामले में पहले ही गिरफ्तार..
एसपी यादव ने बताया कि नीरज सार्की पहले से ही एक आपराधिक मामले में वांछित चल रहा था. 5 फरवरी 2025 को उसने पिथौरागढ़ शहर में एक बुजुर्ग से बैग छीना था. पुलिस नीरज की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस को उसका सुराग मुजम्मिल अंसारी से मिला, जो बैग छीनने के मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका था.
UP में 12 से 30 फीट लंबे अजगरों से भरी सुरंग…कई हुए शिकार, इलाके में फैली दहशत