India News (इंडिया न्यूज), Hemkund Sahib 2025: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने इस पवित्र तीर्थस्थल की यात्रा तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत, पहला जत्था 22 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। ट्रस्ट ने बताया कि हेमकुंट साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और 10 अक्टूबर को शीतकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिए जाएंगे। यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए ट्रस्ट ने 22 मई को एक विशेष आयोजन रखा है, जिसमें धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े महानुभावों को आमंत्रित किया गया है।
Hemkund Sahib 2025
श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा और इसके पास स्थित पवित्र हिम सरोवर समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सिख समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने इसी स्थान पर कठोर तपस्या कर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था।
यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। हर साल हजारों श्रद्धालु कठिन चढ़ाई के बावजूद हेमकुंट साहिब के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।