Hindi News / Uttarakhand / The Doors Of Shri Hemkund Sahib Located In Chamoli District Of Uttarakhand Are Going To Open On 25 May

Hemkund Sahib 2025: श्रद्धालुओं के लिए आ गई बड़ी खबर! जानें कब खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, उत्तराखंड सरकार ने बता दी तारीख

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने इस पवित्र तीर्थस्थल की यात्रा

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hemkund Sahib 2025: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने इस पवित्र तीर्थस्थल की यात्रा तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत, पहला जत्था 22 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा।

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने बदला अपना मिजाज, 14 जिलों में बारिश की संभावना, जानें अपडेट

बैठक में हुआ निर्णय

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। ट्रस्ट ने बताया कि हेमकुंट साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और 10 अक्टूबर को शीतकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिए जाएंगे। यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए ट्रस्ट ने 22 मई को एक विशेष आयोजन रखा है, जिसमें धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े महानुभावों को आमंत्रित किया गया है।

उत्तराखंड में मदरसों पर कार्रवाई का विरोध, जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार पर लगाए ये कैसे आरोप

Hemkund Sahib 2025

हेमकुंट साहिब का धार्मिक महत्व

श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा और इसके पास स्थित पवित्र हिम सरोवर समुद्र तल से 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह सिख समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने इसी स्थान पर कठोर तपस्या कर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था।

यात्रा की तैयारियां शुरू

यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। हर साल हजारों श्रद्धालु कठिन चढ़ाई के बावजूद हेमकुंट साहिब के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Rohtas Crime: एग्जाम के दौरान चीटिंग को लेकर हुआ था झगड़ा, दो छात्रों को खुलेआम मारी गोली, पढ़ें पूरी खबर

Tags:

Hemkund Sahib 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue