Hindi News / Uttarakhand / Uttarakhand Police Bharti 2024 Recruitment Of 2000 Constables In Uttarakhand Police Know The Application Process And Eligibility

Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस में 2000 कांस्टेबल की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता

India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने 2000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 से शुरू होकर 29 नवंबर 2024 तक […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Police Bharti 2024: उत्तराखंड पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने 2000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 से शुरू होकर 29 नवंबर 2024 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक मानकों पर आधारित होगी पहली परीक्षा

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में शारीरिक मानक परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीने के माप की जांच की जाएगी। इसके बाद, शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिससे उम्मीदवारों के ज्ञान और क्षमताओं का मूल्यांकन होगा।

उत्तराखंड में मदरसों पर कार्रवाई का विरोध, जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार पर लगाए ये कैसे आरोप

Uttarakhand Police Bharti 2024

Delhi Chhath Puja 2024: यमुना घाट पर छठ पूजा पर रोक, HC ने इजाजत देने से किया इनकार

 आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरमीडिएट परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर तय की गई है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेंटीमीटर और एसटी श्रेणी के लिए 157.38 सेंटीमीटर रखी गई है। सीने की माप के लिए भी विशेष मानक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78.8 सेंटीमीटर और फुलाने पर 83.8 सेंटीमीटर होना चाहिए। पर्वतीय और एसटी श्रेणी के लिए सीने की माप क्रमशः 76.3 सेंटीमीटर और 81.3 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

 Delhi Police ASI Arrested: विजिलेंस की थाने में छापेमारी, पुलिस का ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 

 

 

Tags:

educationIndia newsindia news hindiUKSSSC
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue