Hindi News /
Uttarakhand /
Uttarakhand Weather Changing Weather Conditions In Uttarakhand Know What Will Be The Weather Condition In The Coming Days
उत्तराखंड में बदलते मौसम के मिजाज! आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल; जानें
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather: जनवरी माह में लोगों को मार्च जैसा अहसास हो रहा है। दिन में तेज धूप खिली हुई है। इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। हालांकि, सुबह-शाम ठंड बनी हुई है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में कोहरा छा सकता है। दिन में धूप खिलने से […]
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather: जनवरी माह में लोगों को मार्च जैसा अहसास हो रहा है। दिन में तेज धूप खिली हुई है। इससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। हालांकि, सुबह-शाम ठंड बनी हुई है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में कोहरा छा सकता है। दिन में धूप खिलने से ठंड से राहत है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
बदलते मौसम का असर
बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। सुबह-शाम ठंड के कारण जुकाम, बुखार और खांसी के मामले भी बढ़ रहे हैं। सर्दी का मौसम जाते-जाते भी कई रंग दिखा रहा है। मौसम में बदलाव के कारण दिन में तेज धूप और सुबह-शाम ठंड परेशानी खड़ी कर रही है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है।
लापरवाही बरतने पर लोगों की सेहत और भी खराब हो सकती है। जिसके चलते वायुसेना ने गुरुवार को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर होने वाले अभ्यास को रद्द कर दिया है। इन दिनों भटवाड़ी के टकनौर समेत आसपास के जंगलों में आग लगी हुई है। वन विभाग ने भले ही आग पर काबू पा लिया हो, लेकिन बारिश न होने के कारण हर तरफ कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते वायुसेना के विमानों को अभ्यास करने में दिक्कत आ रही है। कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है।