India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News Today: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ता जा रहा है। दोपहर की तेज धूप के कारण मार्च के महीने में ही गर्मी का अहसास होने लगा है। दूसरी ओर, पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में लगातार धूप और सूखे मौसम के चलते तापमान में इजाफा हो रहा है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में लोग गर्मी महसूस करने लगे हैं। कई जगहों पर पंखे और कूलर भी चलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, 27 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बिजली चमकने के भी आसार हैं। इस बारिश से इन क्षेत्रों में हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
Uttarakhand weather news today उत्तराखंड मौसम समाचार आज
देहरादून की वायु गुणवत्ता धीरे-धीरे खराब हो रही है। बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 138 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। बीते कुछ दिनों में प्रदूषण स्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ सकती है, जबकि पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। मौसम का यह बदलाव किसानों और आम लोगों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड में मौसम दो अलग-अलग रूप दिखा रहा है—जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश से ठंडक बनी हुई है। ऐसे में लोगों को मौसम के अनुसार अपनी दिनचर्या में बदलाव करने की जरूरत होगी।