Hindi News / Uttarakhand / Uttarakhand Weather The Weather Took A Big Turn In Uttarakhand Will It Rain In The Hilly Districts Know Updates

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने ली बड़ी करवट, क्या पर्वतीय जिलों में होगी बारिश? जानें अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बीते दिन मौसम ने करवट ली, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात दर्ज किया गया।

BY: Shruti Chaudhary • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बीते दिन मौसम ने करवट ली, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात दर्ज किया गया।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 21 फरवरी की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

उत्तराखंड में मदरसों पर कार्रवाई का विरोध, जमीयत उलेमा-ए-हिंद पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार पर लगाए ये कैसे आरोप

Uttarakhand Weather

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 21 फरवरी को राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन दिनभर मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

तापमान में गिरावट दर्ज

पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर में अधिकतम 23.8 डिग्री और न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

वहीं, मुक्तेश्वर में अधिकतम 13.1 डिग्री और न्यूनतम 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 5.8 डिग्री और न्यूनतम 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

वायु गुणवत्ता कैसी?

देहरादून में बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 94 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। राज्य में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे ठंड फिर से बढ़ गई है।

पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को AAI की मिली! इन शहरों को मिलेगा लाभ; आर्थिक विकास में आएगी तेजी

Tags:

"Uttarakhand weather
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue