India News(इंडिया न्यूज),Uttarakhand Weather Today:उत्तराखंड में फरवरी के आखिर में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। तीन और चार मार्च को मौसम और ज्यादा बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है। जो क्षेत्र 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर हैं, वहां हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। वहीं, तीन मार्च से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। तीन मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
मधुमक्खीयों का कहर, भंडारे में किया अटैक, जानें पूरा मामला
हिमस्खलन का खतरा, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRE) ने हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है।
– उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 2400 मीटर से ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन हो सकता है।
– चमोली जिले को सबसे ज्यादा असुरक्षित घोषित किया गया है।
– रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी को भी संवेदनशील क्षेत्र माना गया है।
2 मार्च को राहत, फिर बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दो मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद तीन मार्च से फिर से बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने का खतरा बढ़ सकता है। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए यात्रियों और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है।