इंडिया न्यूज, उत्तराखंड।
Uttrakhand Incident बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण कई लोग इसका शिकार हो रहे हैं। जी हां, बारिश के कारण आए मलबे में कोटद्वार में दो महिला, एक बच्ची और चंपावत में एक महिला दब गए जिसकी वजह से चारों की मौत हो गई है।
बता दें कि कोटद्वार में मजदूरों के परिवार के लिए यह बारिश काल बनकर आई है। सोमवार को लैसडौन के पास होटल निर्माण में लगे मजदूरों के टेंट में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया जिसके नीचे उक्त लोग दब गए।
नैनीताल की ठंडी सड़क में केपी छत्रावास भूस्खलन के चलते खतरे की जद में आ चुका है। रविवार से लगातार बारिश के चलते दोबारा भूस्खलन से छत्रावास का बरामदा तक टूटकर नैनी झील में समा गया है। बता दें कि बीते दिनों नैनीताल की ठंडी सड़क में केपी हॉस्टल के नीचे भूस्खलन होने से पहाड़ी का मलबा झील में समा गया था।
Uttrakhand Incident
Read Also : Big Accident in Pune 3 की मौत; कार के टुकड़े कर शव निकाले
Connect With Us : Twitter Facebook