Viral uber cab driver video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह एक कैब डाइवर लड़कियों के साथ किस तरह से पेश आ रहा है. सवाल यह है कि क्या आज कल लड़कियां दिन में भी सेफ नहीं?
Viral uber cab driver video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह एक कैब डाइवर लड़कियों के साथ किस तरह से पेश आ रहा है. सवाल यह है कि क्या आज कल लड़कियां दिन में भी सेफ नहीं? चली इस के पीछे की पूरी कहानी जानते है?
जिसमें एक कैब डाइवर ने लड़कियों के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है. लड़कियों ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि हम 5 लड़िकयां थी. डाइवर भारी ट्रैफिक होने की वजह से अंडरपास से लेकर जा रहा था. यू-टर्न न ले. हमने उसे कई बार कहा लेकिन उसने फिर भी वहीं रास्ता लिया. तब हमने उससे कहा, “भैया, आपने क्यों यू-टर्न ले लिया? अब तो हम ट्रैफिक में फंस जाएंगे।”
अचानक ड्राइवर बिना किसी वजह के बहुत रूखे अंदाज़ में बोलने लगा और कहा—“चुपचाप बैठी रह, जो मैप्स पर दिखा रहा है वहीं से ले जाऊँगा।” जब हमने उससे कहा कि वह शांति से और अच्छे तरीके से बात करें, तो उसने बदतमीज़ी करना शुरू कर दी और बोला—“तू साली, तू कौन होती है मुझे बताने वाली? तेरी औकात क्या है? तेरे जैसी 10 रखी हैं मैंने काम करने के लिए। मेरी 12-13 गाड़ियां चलती हैं और वह लगातार गाली-गलौज करता रहा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…
US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…
Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…