ADVERTISEMENT
होम / Live Update / कांवड़ खंडित होने पर फूटा कांवडियों का गुस्सा, मेरठ में तोड़ी कार, जमकर हुई मारपीट

कांवड़ खंडित होने पर फूटा कांवडियों का गुस्सा, मेरठ में तोड़ी कार, जमकर हुई मारपीट

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : July 26, 2024, 4:58 pm IST
ADVERTISEMENT
कांवड़ खंडित होने पर फूटा कांवडियों का गुस्सा, मेरठ में तोड़ी कार, जमकर हुई मारपीट

India News(इंडिया न्यूज), Kanvar Yatra Meeruth: दिल्ली एक्सप्रेस-वे एक कार ने हाल ही में कांवरियों को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार की टक्कर लगते ही कांवड़ खंडित हो गई जिसकी वजह से कांवड़ियाँ भड़क उठे और उसी समय वह माहौल गर्म होता हुआ नज़र आया। मौके पर मार-पीट भी शुरू हो गई जिसने काफी हिंसक मोड़ लिया। मौकाए वारदात पर जल्द ही पुलिस को बुलाया गया।

जानें पूरा मामला

दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर एक कार द्वारा कांवड़ियों के एक युवक को टक्कर लग गई। जिसके कारणवश उसकी कांवड़ भी खंडित हो गई जिसे देखते ही बाकि के सभी कांवड़ियाँ भी भड़क उठे। साथ ही इसके बाद वहा का माहौल इस कदर हिंसक हो उठा कि उस कर चालक और कांवड़ियों के बीच मार-पिटाई तक शुरू हो गई। कार के अंदर विशेष समुदाय के लोग बैठे हुए थे मौके की गर्मी को देख कार में बैठे तीन लोग तो वहां से भाग निकले लेकिन इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति भी इस कार में बैठा था।

जिसे कांवड़ियों ने बहार निकालकर बेहद ही बुरी तरह से मारा साथ ही उनके कपडे तक फाड़ दिए। कावड़िया द्वारा मचाई गई इस तोड़-फोड़ की खबर पता चलते ही मौके पर पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद इस हंगामे पर रोकथाम लग सकी। जिसके बाद कांवड़ियों को अपनी गाड़ी में बिठा पुलिस दोबारा उन्हें हरिद्वार जल लाने के लिए लेकर रवाना हुई।

Tags:

indianewslatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT