Hindi News / Live Update / Dsp Keep Your Status Look Like You Have Thokda Ki

DSP: अपनी औकात च रहो, तुसीं देखेओ तुहानू ठोकदा किवें आ…

खन्ना के डीएसपी के बिगडे बोल, किसानों को सरेआम दी धमकी तेजिन्दर आर्टिस्ट, खन्ना: खन्ना में डीएसपी राजन परमिंदर सिंह और सदर थाना के एसएचओ हेमंत कुमार ने भाजपा नेताओं को बचाते हुए किसानों को धक्के मारे ओर डीएसपी ने भाजपा का विरोध कर रहे किसानों को धमकी देते हुए कहा-अपनी औकात च रहो, तुसीं […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

खन्ना के डीएसपी के बिगडे बोल, किसानों को सरेआम दी धमकी
तेजिन्दर आर्टिस्ट, खन्ना:
खन्ना में डीएसपी राजन परमिंदर सिंह और सदर थाना के एसएचओ हेमंत कुमार ने भाजपा नेताओं को बचाते हुए किसानों को धक्के मारे ओर डीएसपी ने भाजपा का विरोध कर रहे किसानों को धमकी देते हुए कहा-अपनी औकात च रहो, तुसीं देखेओ तुहानू ठोकदा किवें आ…। बता दें जहां पंजाब सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही है और हर फ्रंट पर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी तथा पंजाब सरकार पूरी तरह से किसानों के हक में है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही कुछ नुमाइंदे खाकी वर्दी में किसानों को धमकाते हुए बदमाशी कर रहे हैं।

Social Media पर वायरल हुआ वीडियो

मोगा में सुखबीर बादल की रैली के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज, राजपुरा में किसानों को एसएचओ द्वारा धमकाने की घटनाएं अभी शांत नहीं हुई थी कि खन्ना में डीएसपी राजन परमिंदर सिंह द्वारा किसानों पर धमकियां दी गई और जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है व हर न्यूज चैनलों पर प्रसारित हो रही है। जिसमें डीएसपी किसानों को धमकियां देते हुए कह रहे हैं कि अपनी औकात च रहो, तुसीं देखेओ तुहानू ठोकदा किवें आ…।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

DSP

भाजपा नेताओं ने रखा था पीएम के जन्मदिन पर कार्यक्रम

यह बदमाशी भी किसानों के विरोध से भाजपा नेताओं को बचाने के लिए की गई। भाजपा नेताओं को बचाने के लिए डीएसपी राजन परमिंदर सिंह तथा एसएचओ हेमंत कुमार ने किसानों को धक्के भी मारे। इसकी वीडियो भी वायरल हो गई है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेताओं ने खन्ना के लिबड़ा स्थित बलदेव ढाबा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम रखा था। भाजपा नेताओं की रक्षा के लिए डीएसपी राजन परमिंदर सिंह, एसएचओ इंस्पेक्टर हेमंत कुमार खुद पुलिस फोर्स लेकर वहां मौजूद थे। इसी बीच किसान वहां विरोध करने पहुंचे तो ढाबे के बाहर ही पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया।

किसानों की नोबाजी से गुस्से में आया पुलिस अधिकारी

किसान जब नारेबाजी कर रहे थे तो डीएसपी राजन परमिंदर सिंह ने युवा किसान नेता परविंदर सिंह इकोलाहा से इतनी बदतमीजी की कि कुछ शब्द बयां भी नहीं किए जा सकते। डीएसपी बोले कि तुसीं औकात च रहो…। तुहानू देखेओ मैं ठोकदा किवें आ….। तुहानू मेरा पता नी, मेरे बारे पता कर लो पहलां…। ऐसी धमकियां किसानों को दी गईं। किसान नेता एवं बुजुर्ग राजिंदर सिंह बैनीपाल से भी तू-तू करते हुए डीएसपी ने धमकी दी। खाकी के अहंकार में डीएसपी इतना अंधा था कि पास खड़ी एक नौजवान युवती जो लंबे समय से किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है की भी परवाह नहीं की गई। डीएसपी ने सरेआम ललकारते हुए कहा कि आओ अब देखूं कि कौन गाड़ियों को रोकता है। धमकाने के बाद सभी भाजपा नेताओं को ढाबे से निकाला गया।

Connect With Us:- Twitter Facebook

Tags:

BJPDSP

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue