Jahangirpuri Violence Case
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हुई हिंसा मामले की जांच रिपोर्ट MHA को भी सौंपी जाएगी। दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट, राइट्स और हत्या की कोशिश में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें दंगा करने, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में घायल पुलिसकर्मियों के बयान लिए जा रहे हैं। उनके बयानों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने की तैयारी है।
Delhi Jahangirpuri Voilence Update
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले की जांच में तेजी आई है। ताजा अपडेट के मुताबिक पुलिस टीम ने अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है। जहांगीरपुरी में हुए बवाल को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दंगा, सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से बात की। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद हंस राज हंस समेत दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Also Read: Jahangirpuri Violence: नाकाम रहा पुलिस का खुफिया विभाग, पहले से थी उपद्रव की आशंका
Also Read: Delhi Riots : जहांगीरपुरी में बवाल पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की बात
Also Read: Adesh Gupta On Delhi Riots : जहांगीरपुरी में पथराव की घटना को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया साजिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.