Hindi News / International / Big Fraud With The Worlds Fastest Runner Usain Bolt Lifetime Earnings

दुनिया के सबसे तेज धावक 'उसैन बोल्ट' के साथ बड़ा फ्रॉड, उड़ी जीवन भर की कमाई

(दिल्ली) : दुनिया के सबसे तेज धावक और जमैका के लिए ओलंपिक में 8 बार के गोल्ड मेडल विजेता उसैन बोल्ट के साथ बड़ा धोखाधड़ी हुआ है। बता दें, उसैन बोल्ट का अकाउंट वहां की इन्वेस्टमेंट कंपनी स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में था। रिपोर्ट के मुताबिक वोल्ट के खाते से 12 मिलियन डॉलर (97.71 करोड़ […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(दिल्ली) : दुनिया के सबसे तेज धावक और जमैका के लिए ओलंपिक में 8 बार के गोल्ड मेडल विजेता उसैन बोल्ट के साथ बड़ा धोखाधड़ी हुआ है। बता दें, उसैन बोल्ट का अकाउंट वहां की इन्वेस्टमेंट कंपनी स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में था। रिपोर्ट के मुताबिक वोल्ट के खाते से 12 मिलियन डॉलर (97.71 करोड़ रुपए) गायब हुए हैं। जीवन भर की कमाई लूटने के बाद, बोल्ट के खाते में महज 12 हजार डॉलर ही बचे हैं।

बता दें, इस ठगी का खुलासा स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के एक पत्र से हुआ। 10 जनवरी को जारी अपने पत्र में कंपनी ने कहा था कि कुछ खातों में वित्तीय गड़बड़ी हुई है। साथ ही, यह भी कहा गया था कि यह गड़बड़ी कंपनी के ही किसी व्यक्ति ने की है। इस पत्र के कुछ दिनों बाद ही यह खुलासा हुआ है कि उसैन बोल्ट 12 मिलियन डॉलर की ठगी का शिकार हुए हैं।

जोरदार ब्लास्ट हुआ, सब चिल्लाए फिर… बलूचों की कैद से छूटे बंधकों ने बयां किया खौफनाक मंजर, सुनकर होश उड़ जाएंगे!

Usain Bolt

ठगी की जांच के लिए स्पेशल ऑडिटर की नियुक्ति

जानकारी के अनुसार, ‘स्टॉक्स एंड सेक्योरिटी लिमिटेड’ के एक पूर्व कर्मचारी ने ही ठगी को अंजाम दिया है। इस मामले में, कंपनी ने जाँच एजेंसियों को जानकारी दी है। जानकारी सामने आने के बाद जमैका के वित्तीय विभाग ने जाँच शुरू कर दी है। महाठगी की जांच के लिए एक स्पेशल ऑडिटर भी नियुक्त किया गया है।

मालूम हो, यह ऑडिटर इस ठगी के मामले की जाँच के साथ ही स्टॉक्स एंड सेक्योरिटी लिमिटेड के प्रत्येक ट्रांजिक्शन की जाँच करेगा। बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार केवल उसैन बोल्ट ही नहीं बल्कि 30 से अधिक निवेशक भी हुए हैं।

पहले 98 करोड़, अब बचे महज 12 हजार

बता दें, ठगी के इस मामले में उसैन बोल्ट के वकील लिंटन पी. गॉर्डन ने कहा है कि बोल्ट के खाते में पहले 12.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 98 करोड़ रुपए थे। लेकिन, अब केवल 12000 डॉलर यानी करीब 97 लाख रुपए ही बचे हैं। बोल्ट ने इस खाते में रिटायरमेंट और जीवन भर की कमाई रखी थी।

गॉर्डन ने यह भी कहा है कि अगर स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी उसैन बोल्ट का पैसा वापस नहीं करती है तो उन्हें कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि यह एक गंभीर मामला है। इसलिए, वह उम्मीद करते हैं कि इसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।

Tags:

InternationalSport

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue