संबंधित खबरें
अफ्रीका के इस देश में हुआ बड़ा हादसा, सोने की खदान ढहने से हुई 48 लोगों की मौत
मारा गया यूरोप का मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर, ब्राजील से लेकर नीदरलैंड तक मचा रखा था आतंक, भगोड़ों की लिस्ट में था नाम शामिल
ब्रिटिश शाही जोड़ा मेघन मार्कल और प्रिंस हैरी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, डेमोक्रेटिक-संबंधित मुद्दों के लिए 600,000 डॉलर से अधिक का दिया दान, US में मचा हड़कंप
उधर गाजा कब्जाने में जुटे ट्रंप…इधर Putin ने कर दिया खेला, मुँह ताकते रह गए जेलेंस्की
न भूलेंगे, न माफ करेंगे! फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने से पहले इजरायल ने किया ऐसा काम, Hamas के निकले पसीने
Tesla CEO के बूरे दिन शुरू, 14 अमेरिकी राज्यों ने बिगाड़ दिया Musk-Trump का खेला, क्या अब बंद हो जाएगा DOGE?
Usain Bolt
(दिल्ली) : दुनिया के सबसे तेज धावक और जमैका के लिए ओलंपिक में 8 बार के गोल्ड मेडल विजेता उसैन बोल्ट के साथ बड़ा धोखाधड़ी हुआ है। बता दें, उसैन बोल्ट का अकाउंट वहां की इन्वेस्टमेंट कंपनी स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में था। रिपोर्ट के मुताबिक वोल्ट के खाते से 12 मिलियन डॉलर (97.71 करोड़ रुपए) गायब हुए हैं। जीवन भर की कमाई लूटने के बाद, बोल्ट के खाते में महज 12 हजार डॉलर ही बचे हैं।
बता दें, इस ठगी का खुलासा स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के एक पत्र से हुआ। 10 जनवरी को जारी अपने पत्र में कंपनी ने कहा था कि कुछ खातों में वित्तीय गड़बड़ी हुई है। साथ ही, यह भी कहा गया था कि यह गड़बड़ी कंपनी के ही किसी व्यक्ति ने की है। इस पत्र के कुछ दिनों बाद ही यह खुलासा हुआ है कि उसैन बोल्ट 12 मिलियन डॉलर की ठगी का शिकार हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, ‘स्टॉक्स एंड सेक्योरिटी लिमिटेड’ के एक पूर्व कर्मचारी ने ही ठगी को अंजाम दिया है। इस मामले में, कंपनी ने जाँच एजेंसियों को जानकारी दी है। जानकारी सामने आने के बाद जमैका के वित्तीय विभाग ने जाँच शुरू कर दी है। महाठगी की जांच के लिए एक स्पेशल ऑडिटर भी नियुक्त किया गया है।
मालूम हो, यह ऑडिटर इस ठगी के मामले की जाँच के साथ ही स्टॉक्स एंड सेक्योरिटी लिमिटेड के प्रत्येक ट्रांजिक्शन की जाँच करेगा। बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार केवल उसैन बोल्ट ही नहीं बल्कि 30 से अधिक निवेशक भी हुए हैं।
बता दें, ठगी के इस मामले में उसैन बोल्ट के वकील लिंटन पी. गॉर्डन ने कहा है कि बोल्ट के खाते में पहले 12.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 98 करोड़ रुपए थे। लेकिन, अब केवल 12000 डॉलर यानी करीब 97 लाख रुपए ही बचे हैं। बोल्ट ने इस खाते में रिटायरमेंट और जीवन भर की कमाई रखी थी।
गॉर्डन ने यह भी कहा है कि अगर स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी उसैन बोल्ट का पैसा वापस नहीं करती है तो उन्हें कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि यह एक गंभीर मामला है। इसलिए, वह उम्मीद करते हैं कि इसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.