Hindi News / Live Update / Hearing On Gurdas Manns Bail Plea Today

गुरदास मान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

पुलिस ने कोर्ट परिसर व आसपास की सुरक्षा कड़ी की इंडिया न्यूज, जालंधर: मशहूर पंजाबी सिंगर व अभिनेता गुरदास मान को लेकर सिख समुदाय में रोष व्यापत है। हालांकि किसी भी तरह की भावनाएं अनजाने में आहत करने पर पंजाबी सिंगर माफी मांग चुके हैं परंतु फिर भी उनका विरोध कम होता नहीं दिख रहा। […]

BY: Harpreet Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

पुलिस ने कोर्ट परिसर व आसपास की सुरक्षा कड़ी की
इंडिया न्यूज, जालंधर:
मशहूर पंजाबी सिंगर व अभिनेता गुरदास मान को लेकर सिख समुदाय में रोष व्यापत है। हालांकि किसी भी तरह की भावनाएं अनजाने में आहत करने पर पंजाबी सिंगर माफी मांग चुके हैं परंतु फिर भी उनका विरोध कम होता नहीं दिख रहा। इसी मामले में गायक व अभिनेता की अग्रिम जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिया है। कोर्ट परिसर और आसपास के रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी बलविंदर इकबाल काहलो की अगुवाई में 2 थानों की पुलिस को कोर्ट परिसर और आसपास के रास्तों पर तैनात किया गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार को भी गुरदास मान और सिख संगठनों के वकीलों के बीच अग्रिम जमानत याचिका को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार की तारीख दे दी थी।

इसलिए हुआ था विवाद

20 अगस्त 2021 को नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह में सालाना मेले के दौरान गुरदास मान अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। उस समय डेरे ें हजारों श्रद्धालु पंडाल में मौजूद थे। इन सबके सामने गायक गुरदास मान ने डेरे के गद्दीनशीन लाडी शाह जी को गुरु अमरदास जी का वंशज बता दिया था। इसी बात को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताते हुए गुरदास मान का विरोध शुरू कर दिया था। मामला बढ़ता देख गुरदास मान ने माफी मांगते हुए अज्ञानता वश टिप्पणी करने की बात कही थी। इसके बाद भी सिख संगठनों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ था और उन्होंने गुरदास मान पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए हाईवे जाम कर दिया था। इसके बाद सिख संगठन गुरदास मान की गिरफ्तारी पर अड़ गए थे।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue