India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir: आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 68वां जन्मदिन पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर साफ किया कि उनकी पार्टी इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अकेले ही उतरेंगी।
इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए कहा, “मुझे अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन किसी अन्य काम में व्यस्त होने के कारण मैंने कोई निर्णय नहीं लिया है। हम 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्वागत करते हैं, हम भी बाबरी मस्जिद को लेकर भविष्य में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का स्वागत है। हम सभी धर्मों की समानता की विचारधारा में विश्वास करते हैं…”
इसके अलावा प्रेस कॉफ्रेंस में मायावती ने सपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- “पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बात से अवगत होने की जरूरत है कि कैसे सपा (समाजवादी पार्टी) प्रमुख ने भारत गठबंधन के संबंध में बसपा को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह बसपा प्रमुख के प्रति अपना रवैया बदल दिया…”
बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने अतिम चरण पर हैं। जल्द ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो जाएगा। 17 जनवरी को भगवान रामलला मंदिर में प्रवेश करेंगे और उसके अगले दिन वो स्वयं गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। जिस दौरान मंदिर में लगातार हवन चलता रहेगा। इसके बाद वो शुभ घड़ी यानी 22 जनवरी 2024 को जब पीएम मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.