Hindi News / Entertainment / Aamir Khan Expressed Grief Over The Demise Of Suhani Bhatnagar Said This About Dangal

Suhani Bhatnagar के निधन पर Aamir Khan ने जताया दुख, 'दंगल' को लेकर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़),Aamir Khan-Suhani Bhatnagar, दिल्ली: घटनाओं के एक चौंकाने वाले मोड़ में, दंगल फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें की उन्होंने आमिर खान की दंगल में युवा बबीता कुमारी फोगट का किरदार निभाया था, जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Aamir Khan-Suhani Bhatnagar, दिल्ली: घटनाओं के एक चौंकाने वाले मोड़ में, दंगल फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें की उन्होंने आमिर खान की दंगल में युवा बबीता कुमारी फोगट का किरदार निभाया था, जो 2016 में रिलीज़ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसका उन पर साइड इफेक्ट हुआ हैं।

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनके पूरे शरीर में तरल पदार्थ जमा होने के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। कुछ देर पहले ही आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया था।

8 लोटे में भरी इंसानी हड्डियां…बालों के गुच्छे, बॉलीवुड सितारों को एडमिट करने वाले अस्पताल में काला जादू? नजारा देखकर दहल गई पुलिस

Aamir Khan Mourns Suhani Bhatnagar’s Death

ये भी पढ़े-दुनिया फतह करने वाले अंग्रेजों से ब्याज वसूलते थे भारत के फतेहचंद, पूरे जग में Jagat Seth का नाम मशहूर

आमिर खान ने जताया शोक

बयान में कहा गया है, ”हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, दंगल सुहानी के बिना अधूरी होती।” सुहानी, तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी। तुम्हें शांति मिले।”

ये भी पढ़े-Raveena Tandon ने अपने पिता के नाम का जुहू में बनवाया चौक, उद्घाटन करते हुए शेयर की तस्वीरें

कौन थीं सुहानी भटनागर?

सुहानी भटनागर बॉलीवुड की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट थीं। जिन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल (2016) में बबीता फोगाट को किरदार निभाया था। इस फिल्म से उन्हें काफी लाइमलाइट भी मिली थी। फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वह कई टीवी एड्स में भी काम कर चुकी थीं।

क्यों फिल्मों से दूर हो गई थीं सुहानी?

बता दें की आमिर की फिल्म ‘दंगल‘ करने के बाद सुहानी भटनागर के पास यूं तो फिल्मों की लाइन लग गई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया। क्योकी सुहानी पहले पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं। एक्ट्रेस अपने कई इंटरव्यू में कह चुकी थीं कि पढ़ाई के बाद वह फिर से सिनेमा में वापसी करेंगी।

ये भी पढ़े-भरत तख्तानी से तलाक के बाद Esha Deol राजनीति में रखेंगी कदम? Hema Malini ने चौंकाने वाला दिया ये हिंट

Tags:

Aamir KhanAamir khan in hindidangalIndia newsIndia News EntertainmentSuhani BhatnagarSuhani Bhatnagar in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue