ADVERTISEMENT
होम / देश / 'J-K में फिर से आतंकवाद लाना चाहते हैं..?' UP BJP में खटपट के बीच खुद को नहीं रोक पाए CM योगी, दे दिया बड़ा बयान

'J-K में फिर से आतंकवाद लाना चाहते हैं..?' UP BJP में खटपट के बीच खुद को नहीं रोक पाए CM योगी, दे दिया बड़ा बयान

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 24, 2024, 2:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'J-K में फिर से आतंकवाद लाना चाहते हैं..?' UP BJP में खटपट के बीच खुद को नहीं रोक पाए CM योगी, दे दिया बड़ा बयान

CM Yogi and Keshav Maurya

India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi on Rahul Gandhi: इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ यूपी मे जो हुआ उसका कसर पार्टी अब आने वाले चुनाव में नहीं छोड़ना चाहती है। लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच खटपट की खबरों को भी खूब हवा मिली थी। इस बहती गंगा में विपक्ष ने भी खूब हाथ साफ किया। जिसका करारा  जवाब अब प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दे रहे हैं।
उन्होनें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के गठबंधन पर तीखा हमला किया है। योगी की मानें तो इस
गठबंधन से राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या आपकी पार्टी जम्मू-कश्मीर के लिए फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करेगी? इतना ही नहीं फिर वो पूछते हैं कि क्या कांग्रेस धारा 370 और अनुच्छेद 35A की बहाली के जरिए जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के दौर में धकेलने के NC के प्रस्ताव का समर्थन करेगी?

मुख्यमंत्री के तीखे सवाल? 

1.इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा खुलकर सामने आया है।
2. क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के आरक्षण को समाप्त करने के NC के फैसले का समर्थन करेगी?
3. योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड फिर से शुरू करने के पक्ष में है।
योगी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस गठबंधन की आलोचना की और मांग की कि यह सबसे पुरानी पार्टी राज्य में दलितों और अन्य पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण पर अपना रुख स्पष्ट करे, जिसकी उसके सहयोगी ने सत्ता में आने पर समीक्षा करने की कसम खाई है। इस बीच उन्होनें राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और तीखे सवाल भी दागे। जिसमें से एक सवाल उन्होनें पूछ दिया भारत में धार्मिक स्थलों के नाम को लेकर जिसके बाद बवाल शुरु हो गया है।

Tags:

article 370BJPCongress NC allianceJammu Kashmir ElectionsJammu Kashmir politicsKashmirRahul GandhiYogi AdityanathYogi Adityanath speech

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT