Hindi News / Bihar / Nitish Cabinet Expansion Cabinet Expansion May Happen Soon In Bihar Bjp State President Dilip Jaiswal Indicated

Nitish cabinet expansion: बिहार में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिए संकेत

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Nitish cabinet expansion: बिहार मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर जाकर करीब आधे घंटे तक बातचीत की। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले दोनों नेताओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Nitish cabinet expansion: बिहार मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर जाकर करीब आधे घंटे तक बातचीत की। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले दोनों नेताओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार में खराब रिपोर्ट कार्ड वाले मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।

Shikshak Bharti: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश का योगी सरकार पर तंज,कहा -‘दोहरा खेल न खेले सरकार…’

BJP-जेडीयू के बीच बन गई सहमति?

उमेश कुशवाहा से मुलाकात के बाद दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बिहार में कभी भी बोर्ड और निगम का गठन हो सकता है, पूरी सूची तैयार है.। जेडीयू और बीजेपी इस पर सहमति बना चुके हैं।” दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनों पार्टियां बेहतर समन्वय के साथ काम करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार भी होने वाला है। इस मामले पर भी बीजेपी और जेडीयू में सहमति बन गई है।

‘भविष्य का मुख्यमंत्री…’, CM नीतीश के बेटे निशांत को लेकर ये क्या बोल गए अश्विनी चौबे, अब NDA में सियासी भूचाल आना तय!

Nitish cabinet expansion:बीजेपी और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

सीएम नीतीश से मिले थे जेपी नड्डा

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 3 दिन पहले बिहार दौरे के दौरान नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उस दौरान भी मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई थी। दिलीप जायसवाल से मुलाकात के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू के बीच बेहतर समन्वय के लिए बातचीत हुई है और इस संबंध में समन्वय समिति भी बनाई जा सकती है।

अभी किस पार्टी से कितने मंत्री हैं?

आपको बता दें कि अभी बिहार मंत्रिपरिषद में जेडीयू, बीजेपी और जीतन राम मांझी की ‘हम’ को मिलाकर कुल 30 सदस्य हैं. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं जबकि विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम हैं। मंत्रिपरिषद की अधिकतम सीमा 36 है, इसलिए 6 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिनका प्रदर्शन खराब रहा, उन्हें हटाया जा सकता है। राज्य में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए कुछ नए लोगों को मौका देकर अलग-अलग वर्गों को खुश करने की कोशिश की जा सकती है।

Uttarakhand News: चोरों के आगे बेबस हुए भगवान! लुटेरों ने मंदिर में लगाई सेंध, फिर सामने आया ऐसा सच की सब हो गए हैरान

Tags:

Bihar Cabinet ExpansionBihar governmentBJPBreaking India NewsIndia newsIndia news BiharJDUjitan ram manjhilatest india newsNitish Kumartoday india newsजीतन राम मांझीजेडीयूनीतीश कुमारबिहार सरकारबीजेपी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue