Hindi News / Bihar / Nawada News 10 People Arrested Over The Incident In Mahadalit Tola Know The Whole Matter

Nawada News: महादलित टोले में हुई घटना पर 10 लोग गिरफ्तार! जानें पूरा मामला

India News Bihar (इंडिया न्यूज) Nawada News: बिहार के नवादा जिले के मुसफ्फिल थाना क्षेत्र में 18 सितंबर की शाम महादलित टोले में हुई हिंसक घटना के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने टोले में घुसकर करीब 80 परिवारों के घरों में आग लगा दी, […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News Bihar (इंडिया न्यूज) Nawada News: बिहार के नवादा जिले के मुसफ्फिल थाना क्षेत्र में 18 सितंबर की शाम महादलित टोले में हुई हिंसक घटना के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने टोले में घुसकर करीब 80 परिवारों के घरों में आग लगा दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और बयानबाजी का दौर जारी है।

Read More: Borewell Accident: 14 घंटे से मासूम को बचाने के लिए चल रही जंग, जानें पूरा मामला

‘भविष्य का मुख्यमंत्री…’, CM नीतीश के बेटे निशांत को लेकर ये क्या बोल गए अश्विनी चौबे, अब NDA में सियासी भूचाल आना तय!

10 people arrested over the incident in Mahadalit Tola

जानें पूरी खबर

घटना के तुरंत बाद पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके में कैंप लगाया और स्थिति को नियंत्रित किया। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हालांकि इस घटना में किसी की जान को खतरा नहीं हुआ, लेकिन सैकड़ों परिवार बेघर हो गए और उनके घर जलकर राख हो गए। इसके अलावा, प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कदम उठाए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ओर से इस घटना को दलितों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है।

मामले पर प्रतिक्रियाएं जारी

पार्टी ने कहा कि अगड़ी और पिछड़ी जातियों के बीच की लड़ाई में दलितों को नुकसान उठाना पड़ा है, और यह उनके साथ बड़ा अन्याय है। गौरतलब है कि महादलित टोले के लोग पहले भी सुरक्षा की मांग कर चुके थे। 12 जुलाई 2016 को मुजफ्फरपुर थाने में इस संबंध में आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों की ओर से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Read More: दुनिया के इस देश में कुत्ता खुला छोड़ना पड़ा एक शख्स को भारी, कोर्ट ने 10.5 लाख रुपये मुआवजा देने का सुनाया फैसला

Tags:

Bihar News UpdateBihar PoliceFire IncidentIndia newsIndia News BRlatest india newsNawada Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue