संबंधित खबरें
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला
PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?
राजस्थान शिक्षा विभाग का ऐतिहासिक कदम,खत्म हुआ वाइस प्रिंसिपल का…
झालावाड़ का मसीहा बना विष्णु प्रसाद,जाते-जाते 8 लोगों को दी नई जिंदगी
Rajasthan: जोधपुर में उमर अब्दुल्ला का अनोखा अंदाज,सोशल मीडिया पर बने…
इंडिया न्यूज़, राजस्थान :
Rajasthan News : गहलोत सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे और पूर्व की भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे धनसिंह रावत की बेटी के रिसेप्शन में जश्न में जमकर फायरिंग की गई। बांसवाड़ा में सोमवार को शादी का रिसेप्शन था, बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। समारोह में जमकर फायर किए गए और उस समय मंत्री मालवीय भी मौजूद थे।
इस शादी समारोह के जश्न में बंदूक से गोलियां दागने के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें दिखाई दे रहा है कि मेहमानों के साथ घर वाले भी गेर नृत्य कर रहे हैं। इस नृत्य के दौरान कुछ लोगों के हाथ में बंदूकें हैं। इस बीच रुक कर दो लोगों ने तीन बंदूकों से एक साथ फायर किया। लोगों ने तालियां बजाकर जश्न मनाया।
कॉलेज में डायरेक्टर हैं चंद्रवीर (Rajasthan News)
यह विवाह समारोह धनसिंह रावत के हाउसिंग बोर्ड स्थिति निवास पर बनाए गए पांडाल में आयोजित किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। मंत्री मालवीया के बेटे चंद्रवीर सिंह मालवीया कॉलेज के डायरेक्टर हैं। उनके पिता मालवीया पिछले दिनों मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान ही कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। पिछली गहलोत सरकार में भी वे मंत्री थे। (Rajasthan News)
शादी के लिए लंबा-चौड़ा पांडाल बनाया गया था, इसके कारण पुलिस ने आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट भी कर दिया था। अव्वल राजस्थान रोडवेज बसों को भी घुमाकर लंबे रास्ते से निकाला गया। रोडवेज की बसों को करीब 15 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ा। इससे यात्री परेशान होते रहे।
कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीया और कांग्रेस के धनसिंह रावत आपस में अब समधी बन गए हैं। दोनों के समधी बनने की सभी जगह चर्चा है। मालवीया कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं और रावत पूर्व में भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी भी कर चुके हैं। बाद में पार्टी ने चुनाव के दौरान उन्हें निलंबित कर दिया था, लेकिन अब फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों ही दलों के दिग्गजों के समधी बनने और उनके बेटे व बेटी के विवाह समारोह में फायरिंग का मामले पर दोनों दलों में चुप्पी है।
आर्म्स एक्ट में संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने शादी या अन्य समारोह में किसी भी प्रकार के हथियारों से फायरिंग को बैन कर दिया था। बहुत से लाइसेंसधारी शादियों में जश्न के लिए हवा में फायर करते हैं। कुछ सालों में ऐसे करने से कई लोगों की अनायास ही मौत हो चुकी है। इसके बाद यह संशोधन किया गया था।
Also Read : Leena Nair Of Kolhapur फ्रांस की बड़ी कंपनी में अब भारत का परचम, लीना बनीं सीईओ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.