Hindi News / International / Interim Government Of Mohammad Yunus Has Recalled Five Of Its Ambassadors Posted Abroad This Includes The Country High Commissioner To India Mustafizur Rahman

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, भारत सहित इन 5 देशों पर पड़ेगा इसका असर

India Bangladesh Relation: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनुस ने बड़ा कूटनीतिक फेरबदल किया है और अपने पांच राजदूतों को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय ने शेयर कर दी है। बताया जा रहा है कि संकट से जूझ रहे इस देश को बचाने के लिए यूनुस को कोई तरकीब सूझी है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Relation: बांग्लादेश में सियासी तूफान अभी थमा नहीं है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार आए दिन नए बवाल का सामना कर रही है। हाल ही में एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया ने भौंहे तान ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनुस ने बड़ा कूटनीतिक फेरबदल किया है और अपने पांच राजदूतों को लेकर एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय ने शेयर कर दी है। बताया जा रहा है कि संकट से जूझ रहे इस देश को बचाने के लिए यूनुस को कोई तरकीब सूझी है।

विदेशों में तैनात अपने पांच राजदूतों को यूनुस सरकार ने बुलाया वापस 

दरअसल, मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने विदेशों में तैनात अपने पांच राजदूतों को वापस बुला लिया है। इसमें भारत में तैनात इस देश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ब्रुसेल्स, कैनबरा, लिस्बन, नई दिल्ली और न्यूयॉर्क में तैनात राजदूतों को देश वापस बुला लिया गया है। इन्हें आदेश दिया गया है कि तुरंत बांग्लादेश की राजधानी पहुंचें। हालांकि, इसके अलावा इस बारें में विदेश मंत्रालय की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है। बांग्लादेश सरकार के इस कदम के पीछे पहला कारण यहां होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से जुड़ा हो सकता है। वहीं, दूसरा कारण इस देश में चल रहे आंतरिक संकट से जुड़ा हो सकता है।

जोरदार ब्लास्ट हुआ, सब चिल्लाए फिर… बलूचों की कैद से छूटे बंधकों ने बयां किया खौफनाक मंजर, सुनकर होश उड़ जाएंगे!

Bangladesh Blames Indian Media : बांग्लादेश ने भारतीय मीडिया को दोषी ठहराया

इजरायल में होने वाला है 7 अकटूबर जैसा हमला…अलर्ट पर इजराइली सेना, जानें इजरायल में त्योहार और ताबाही का क्या है कनेक्शन

यूनुस सरकार के फैसलों से खुश नहीं है भारत 

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भाग कर भारत आ गई थी। तब से वो भारत में ही रुकी हुई है। इसके बाद सेना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया, जिसके मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को बनाया गया। लेकिन इनके फैसले से भारत और बांग्लादेश का रिश्ता खटास में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। यूनुस सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर भी भारत सरकार से बात की थी। हम आपको बात दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की जरनल असेंबली के दौरान न्यूयॉर्क में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच बैठक कराने के प्रयास किए गए थे। लेकिन ये प्रयास असफल हो गया। 

शारदीय नवरात्रि में इन 4 राशियों पर होगा बड़ा चमत्कार, बन जाएंगे सारे काम, जान लीजिए अपना भाग्य

Tags:

AustraliaBangladeshbelgiumDhakaIndiaIndia newsIndia-Bangladesh RelationsMohammad YunusNew YorkPortugalUnited Nationsworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue