Hindi News / International / Us Election Result 2024 That Key Of America Got Leaked Whoever Gets It Will Become The Most Powerful Leader In The World Will Kamala Harris And Trump Do The Same Trick As Cm Yogi635794

लीक हो गई अमेरिका की वो चाभी… जिसे मिल गई वो बन जाएगा दुनिया का सबसे पावरफुल नेता, कमला हैरिस और ट्रम्प चलेंगे CM योगी वाली चाल?

US Election Result 2024: दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की गिनती हो रही है। जिसके ऊपर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। अब देखना यह है की डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस में से अमेरिका का नया बॉस कौन बनता है।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), US Election Result 2024: दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की गिनती हो रही है। जिसके ऊपर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है। अब देखना यह है की डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस में से अमेरिका का नया बॉस कौन बनता है। वहीं भारत में जब भी लोकसभा चुनाव होते हैं, तो सबसे अधिक लोगों की नज़र उत्तर प्रदेश पर होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस राज्य में देश में सबसे ज़्यादा लोकसभा की 80 सीटें हैं। दरअसल, अमेरिका में भी उत्तर प्रदेश जैसा एक राज्य है। जो लगभग यह तय करता है की सत्ता पर कौन बैठेगा।

यह राज्य है अमेरिका का उत्तर प्रदेश

बता दें कि, अमेरिका में जिस राज्य के पास सत्ता की चाभी है, वह राज्य कैलिफोर्निया है। जहां सबसे अधिक 54 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। वहीं इस राज्य में ट्रम्प या कमला हैरिस किसकी पार्टी बाजी मारेगी यह कुछ समय में साफ हो जाएगा। परंतु अमेरिका के ‘उत्तर प्रदेश’ में जो भी जीतेगा, उसकी पार्टी के उम्मीदवार के राष्ट्रपति बनने की संभावना बढ़ जाती है। गौरतलब है कि, अमेरिका में सात ऐसे स्विंग स्टेट्स हैं जो इस चुनाव की दिशा तय करेंगे। ये वो राज्य हैं जहां मतदाताओं के बारे में यह स्पष्ट नहीं होता कि वे किसका समर्थन कर रहे हैं। इन सात राज्यों में पेंसिलवेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिज़ोना और नॉर्थ कैरोलिना शामिल है।

जोरदार ब्लास्ट हुआ, सब चिल्लाए फिर… बलूचों की कैद से छूटे बंधकों ने बयां किया खौफनाक मंजर, सुनकर होश उड़ जाएंगे!

US Election Result 2024: लीक हो गई अमेरिका की वो चाभी… जिसे मिल गई वो बन जाएगा दुनिया का सबसे पावरफुल नेता

डोनाल्ड ट्रंप या कमला? इतने वोटों का फासला हैरिस के लिए साबीत हो सकता है बड़ा टेंशन, जानें कहां है किसकी जीत की संभावना!

फिलहाल स्विंग स्टेट्स की बात करें तो जॉर्जिया में ट्रंप आगे चल रहे हैं। पेनसिल्वेनिया में कमला हैरिस, नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप, मिशिगन में कमला, विस्कॉन्सिन में डोनाल्ड ट्रंप, नेवादा और एरिजोना में अभी रुझान आने बाकी हैं।

क्या है मौजूदा स्थिति?

इंडिया टुडे के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल आगे चल रहे हैं। ट्रंप को 230 और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 187 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। बता दें कि, इलेक्टोरल कॉलेज में 538 इलेक्टर होते हैं। जो सभी 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। हर राज्य में तीन से 54 इलेक्टोरल वोट होते हैं। जिसे 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलेंगे, वह राष्ट्रपति बन जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त, किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?

Tags:

AmericaDonald TrumpIndia newsindianewsKamala Harrislatest india newsNewsindiatoday india newsUS Election 2024US Election Result 2024Uttar Pradeshइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue