Hindi News /
Bihar /
There Was A Stir In Patna After The Bodies Of 2 People Were Found Their Death Under Suspicious Circumstances Became A Mystery
पटना में 2 लोगों का शव मिलने से हड़कंप, संदिग्ध हालत में हुई मौत बनी मिस्ट्री
India News (इंडिया न्यूज),Two People Died In Suspicious Condition: शराब से मौत का मामला एक बार फिर काफी सुर्खियों में आ गया है बता दें कि पटना में यह मामला देखने को मिला है। पटना शहरी क्षेत्र में 2 लोगों का शव मिलने से चारो तरफ हड़कंप मच गया है, हालांकि पुलिस ने शराब से […]
India News (इंडिया न्यूज),Two People Died In Suspicious Condition: शराब से मौत का मामला एक बार फिर काफी सुर्खियों में आ गया है बता दें कि पटना में यह मामला देखने को मिला है। पटना शहरी क्षेत्र में 2 लोगों का शव मिलने से चारो तरफ हड़कंप मच गया है, हालांकि पुलिस ने शराब से मौत के मामले से मना किया है। पूरा मामला पटना के दीघा थाना इलाके का है, जहां 1 घर से 2 युवकों के शव मिला है।
सुबह शाम शराब पीते थे
मतृकों की पहचान विक्की और महादेव के रूप में हुई है।बता दें कि विक्की वैशाली और महादेव सहरसा का रहने वाला है। आपको बता दें कि घटनास्थल से पुलिस को सिगरेट और माचिस की तीलियां मिली हैं। वहीं इस मामले में शराब से मौत की चर्चा हो रही है। पड़ोसियों के अनुसार यह दोनों हर दिन सुबह शाम शराब पीते थे, हालांकि इससे फिलहाल पुलिस ने मना कर दिया है।
चिलम और माचिस की तीलियां मिली
आपको बता दें कि पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। टीम साक्ष्य जमा कर रही है। पटना लॉ एंड ऑर्डर एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे घटना स्थल गए और जानकारी देते हुए कहा कि दोनों मृतक किराए के मकान में रहते थे। 1 राजमिस्त्री था और 1 गोलगप्पे बेचता था। एक शव के पास से चिलम और माचिस की तीलियां मिली।