Hindi News / Delhi / Trilochan Singh Was Shot Dead

गोली मारकर की थी त्रिलोचन सिंह की हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के सिर में मारी थी गोली इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता त्रिलोचन सिंह की हत्या दो सिंतबर को ही कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत सिर में गोली लगने से हुई। ज्ञात रहे कि त्रिलोचन […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता के सिर में मारी थी गोली
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता त्रिलोचन सिंह की हत्या दो सिंतबर को ही कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत सिर में गोली लगने से हुई। ज्ञात रहे कि त्रिलोचन सिंह ने कनाडा जाना था जिसके लिए वह दिल्ली आए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि उनकी हत्या दो सितंबर को ही कर दी गई थी। हालांकि, अभी तक यह बात पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है कि गोली किसने और क्यों मारी? फिलहाल, पुलिस वारदात के प्रमुख संदिग्धों हरप्रीत सिंह और हरमीत की तलाश में जुटी है।

पुलिस की 12 टीमें कर रही छापेमारी

दो मुख्य हत्यारोपियों हरप्रीत सिंह और हरमीत सिंह की तलाश जारी है लेकिन व पुलिस की पहुंच से दूर है। वहीं पुलिस की कुल 12 टीमें लगातार दिल्ली-एनसीआर और बाहर के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में मुख्य संदिग्ध हरप्रीत वारदात के बाद लगातार जम्मू में रहने वाली अपनी बहन के संपर्क में था। तकनीकी जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस की दो टीमें जम्मू में हरप्रीत की बहन का पता लगाने में जुटी हैं। हालांकि, अभी तक उसकी बहन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। उधर पुलिस को अंदेशा है कि दोनों संदिग्ध विदेश भाग सकते हैं। ऐसे में क्राइम ब्रांच दोनों संदिग्धों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की तैयारी में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसके लिए जरूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

जम्मू में हुआ अंतिम संस्कार, सीबीआई जांच की मांग

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित हजारों लोग शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न संगठनों और नेताओं ने वजीर की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है। 67 वर्षीय वजीर जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य थे। वह नामी ट्रांसपोर्टर थे और आल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन व जम्मू जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीजीपीसी) के अध्यक्ष थे। वजीर का अंतिम संस्कार शास्त्री नगर श्मशान भूमि में किया गया।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue