Hindi News / Haryana News / Omicron Effect Night Curfew In Haryana From January 1

Omicron Effect हरियाणा में आज रात से नाइट कर्फ्यू

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़: Omicron Effect देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सरकार व कुछ अन्य राज्यों की सरकारों के बाद हरियाणा सरकार ने भी आज रात से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

Omicron Effect देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सरकार व कुछ अन्य राज्यों की सरकारों के बाद हरियाणा सरकार ने भी आज रात से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

पंजाबी और सरदार बाद में है पहले ‘भारतीय’ है….मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा -एक ही इच्छा है कि मरने के बाद भी देश को कुछ देकर जाऊं

CM Manohar Lal, Haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं 25 दिसंबर रात 11 से सुबह पांच बजे तक लोगों के आवागमन को बैन किया जाए। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ ही और पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थलों व अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोग एकत्रित न हों।

प्रदेश के सभी लोग लें वैक्सीन की दोनों डोज : CM Manohar Lal (Omicron Effect)

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी कहा कि राज्य के जिन लोगों ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है वे सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सर्वाजनिक जगहों पर एंट्री के लिए टीकाकरण की दोनों डोज को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा, ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है।

कोविड मामलों से निपटने स्वास्थ्य विभाग करे पूरी तैयारी (Omicron Effect)

मनोहर लाल ने यह भी कहा कि कोरोना के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी रखे। उन्होंने कहा, जहां भी जरूरी हो, वहां आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। सीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर रोक वाले आदेश की वजह से 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग 30-32 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर रहा है और पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के सैंपल जीन सीक्वेंसिंग को भेजे जा रहे हैं।

(Omicron Effect)

Read More : PM Modi Praised CM Manohar Lal: पीएम मोदी ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ

Tags:

Haryana

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue