Thieves Attacked on Police: विवेक विहार में वाहन चोरों ने पुलिस टीम पर किया हमला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: विवेक विहार इलाके में वाहन चोरों ने पुलिस की टीम पर हमला (Thieves Attacked on Police) कर दिया। चोरों ने लोहे की राड से पुलिसकर्मियों पर हमला किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो चोरों को मौके पर दबोच लिया। आरोपितों की पहचान फैजल व अजरूद्दीन के रूप […]
विवेक विहार इलाके में वाहन चोरों ने पुलिस की टीम पर हमला (Thieves Attacked on Police) कर दिया। चोरों ने लोहे की राड से पुलिसकर्मियों पर हमला किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए दो चोरों को मौके पर दबोच लिया। आरोपितों की पहचान फैजल व अजरूद्दीन के रूप में हुई है। इनके दो साथी कुलदीप और परवेज मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की एक कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार नौ सितंबर की रात को एसआइ प्रवेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल अमित, सौरव व प्रमोद विवेक विहार इलाके में गश्त कर रहे थे। टीम आइपी यूनिवर्सिटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पहुंची, वहां सड़क किनारे दो कारें खड़ी हुईं थीं। कार पर लगी नंबर प्लेट टीम को फर्जी लगी। टीम कारों के पास पहुंची तो देखा दोनों कारों में दो-दो लोग बैठे हुए थे। टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो फैजल ने कांस्टेबल प्रमोद पर लोहे की राड से हमला कर दिया, अजरूद्दीन ने धक्का देकर कांस्टेबल सौरव को सड़क पर गिरा दिया। वहीं अन्य पुलिसकर्मी बाकी दोनों चोरों को पकड़ने का प्रयास करने लगे। हमले में घायल होने के बावजूद प्रमोद व सौरव ने आरोपित फैजल व अजरूद्दीन को दबोच लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली से वाहन चोरी करके उनकी नंबर प्लेट बदल देते हैं। उन वाहनों को उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश व असम में ले जाकर बेच देते थे।