होम / A Venu Prasad Will Be The New CM Principal Secretary: ए वेणु प्रसाद होंगे नए सीएम भगवंत मान के प्रिंसिपल सैके्रटरी

A Venu Prasad Will Be The New CM Principal Secretary: ए वेणु प्रसाद होंगे नए सीएम भगवंत मान के प्रिंसिपल सैके्रटरी

India News Editor • LAST UPDATED : March 12, 2022, 8:07 pm IST

A Venu Prasad Will Be The New CM Principal Secretary

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
A Venu Prasad Will Be The New CM Principal Secretary: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आईएएस अधिकारी ए वेणु प्रसाद (A Venu Prasad) को पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान (bhagavant maan) का नया प्रिंसिपल सैक्रेटरी नियुक्त कर दिया है। ए वेणु प्रसाद 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं। इसके अलावा चन्नी के प्रिंसिपल सैके्रटरी रहे हुस्र लाल को टूरिजम एवं कलचर विभाग का प्रिंसिपल सैके्र टरी नियुक्त किया गया है। सूबे में सरकार बदलने के बाद अब मुख्य सचिव के नामों को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौजूदा समय में पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी है। लेकिन उनको को हटाया जा सकता है।

वीके सिंह और अनुराग अग्रवाल के नाम पर विचार

सरकार बदलने के बाद अकसर सरकारें अपनी पंसद के मुख्य सचिव को नियुक्त करती है। चर्चाएं है कि उनकी जगह पर वीके सिंह और अनुराग अग्रवाल के नाम पर विचार हो रहा है। हालांकि इनके अलावा ए. वेनुप्रसाद, सर्वजीत सिंह और रवनीत कौर का भी नाम चल रहा है। वहीं पुलिस विभाग में फेरबदल की संभावना कम जताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि वीके भवरा यूपीएससी पैनल के जरिए डीजीपी बनाए गए हैं। पंजाब सरकार को उन्हें मजबूरी में लगाना पड़ा। चरणजीत चन्नी इकबालप्रीत सहोता और नवजोत सिद्धू सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को कुर्सी पर रखना चाहते थे। वहीं मान के शपथ लेने के एक सप्ताह के अंदर बडा प्रशासनिक फेर बदल होने की संभावनाएं भी जताई है।

Also Read : Punjab Assembly Election Result 2022 केजरीवाल ने फोटो शेयर कर दी बधाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT