Hindi News / Auto Technology / Driving Position This Is The Right Way To Sit While Driving A Car Which Will Save Your Life

Driving Position: कार चलाते समय क्या है बैठने का सही तरीका? नहीं जानते अधिकतर लोग

India News (इंडिया न्यूज), Driving Position: कार चलाने के लिए ड्राइविंग स्किल जितना जरुरी होती है, उतना ही जरूरी ड्राइवर का सही पोजीशन में बैठना भी है। बता दे कि गलत सिटिंग पोजीशन में गाड़ी चलाने से कई तरह के नुकसान हो सकते है। यहां हम आपको इससे बचने के लिए कुछ आसान से टिप्स […]

BY: Sailesh Chandra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Driving Position: कार चलाने के लिए ड्राइविंग स्किल जितना जरुरी होती है, उतना ही जरूरी ड्राइवर का सही पोजीशन में बैठना भी है। बता दे कि गलत सिटिंग पोजीशन में गाड़ी चलाने से कई तरह के नुकसान हो सकते है। यहां हम आपको इससे बचने के लिए कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं।

कार में बैठते समय जरूर करें करें ये काम

आपको बता दे कार में बैठते ही अपने पोजीशन को ऐसे चेक कर लें जिससे कि क्लच, ब्रेक का आसानी से प्रयोग कर सकें। इसके लिए सीट के नीचे मौजूद लिवर से अपनी सहूलियत के अनुसार सीट को आगे पीछे एडजस्ट कर लें और सीट के साइड में मौजूद लिवर से अपनी सुविधा के अनुसार झुका सकते हैं। जिससे ठीक तरह से देखने में दिक्कत न हो।

फ्रिज था या बम? एक छोटी सी गलती और उड़ गए सबके परखच्चे…कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल?

WhatsApp जल्द देगा एक और दमदार फीचर, जानें कैसे करेगा काम

शीशों को सही जगह सेट करें

बता दे कई बार साइड मिरर ओपन किये बिना ही ड्राइव करना, केबिन में मौजूद रियर मिरर का प्रॉपर सेट न होना, खतरा बन जाता है। अगर गाड़ी के शीशे प्रॉपर तरीके से सेट नहीं होंगे तो पीछे की तरफ से आने वाले वाहनों पर आप नजर नहीं रख पाएंगे। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

60 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ मिल रहे Boult के ये दो नये Gaming Earbuds, जाने कीमत

स्टीयरिंग से दूर रहें घुटने

आपको बता दे कई लोगों की हाइट काफी ज्यादा होती है और सीट पीछे करने के बाद भी उनके पैर स्टीयरिंग से लगते रहते हैं। इससे बचने के लिए अगर आपकी कार में स्टीयरिंग एडजस्ट करने का विकल्प उपलब्ध है। तो स्टीयरिंग को ऊपर उठा सकते हैं। ताकि आप कंफर्ट होकर ड्राइव कर सकें।

Instagram Post: एक साथ कई इंस्टाग्राम पोस्ट ऐसे करें डिलीट, ये है आसान तरीका

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue