होम / Google का ऐलान, AI चैटबॉट जीमेल, यूट्यूब को करेगा सपोर्ट, यूजर्स को भी बड़ा फायदा

Google का ऐलान, AI चैटबॉट जीमेल, यूट्यूब को करेगा सपोर्ट, यूजर्स को भी बड़ा फायदा

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 20, 2023, 9:23 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Google AI chatbot : दिग्गज गूगल कंपनी ने अपना बड़ा ऐलान किया है। हालांकि यह जीमेल के लिए है लेकिन इससे यूजर्स को भी फायदा मिलेगा। कंपनी ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि अब उसके एआई चैटबॉट का इस्तेमाल जीमेल और यूट्यूब कर सकते हैं। जान लें कि हाल ही में गूगल ने सर्च जेनरेटिव एआई को शुरू किया है। लोग इसे एआई चैटबॉट की टेस्टिंग के रूप में देख रहे थे। अब इस पर स्पष्टता देते हुए कंपनी ने घोषणा की है। ऐलान के तहत कंपनी ने बताया है कि जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, गूगल मैप, यूट्यूब और गूगल फ्लाइट्स के साथ- साथ कई अन्य गूगल एप्स और सर्विस के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल होगा। इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि इससे यूजर्स का क्या फायदा होगा। तो इस सवाल का जवाब जान लेते हैं।

यूजर्स का फायदा 

गूगल कंपनी ने ऐलान करते हुए यह भी बताया कि यूजर्स को कई फायदे होंगे। इसे आसान भाषा में समझते हैं। मान लीजिए कोई व्यक्ति  अनजान शहर में घूमने का प्लान कर रहा है। ऐसे में यह आपकी मदद करेगा। एआई चैटबॉट बार्ड यूजर्स को वहां के मौसम से लेकर ट्रैफिक और होटल सहित सभी जानकारी टेक्स्ट और वीडियो के जरिए उपलब्ध कराएगा।  इससे आपकी यात्रा आसान हो जाएगी।

Also Read:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT