Hindi News / Auto Technology / Hero Glamor 2023 Hero Glamor Bike Launched Know About Its Mileage And Features

Hero Glamour 2023: हीरो ग्लैमर बाइक हुई लॉन्च, जानें क्या है इसके माइलेज और फीचर के बारे में

India News (इंडिया न्यूज), Hero Glamour 2023: हीरो ग्लैमर बाइक हुई लॉन्च, जानें क्या है इसके माइलेज और फीचर के बारे में Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour (ग्लैमर) बाइक को भारत में लॉन्च किया है। इसे दो वैरिएंटो में- ड्रम और डिस्क में बेचा जाएगा। हीरो ग्लैमर ड्रम वैरिएंट की कीमत […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hero Glamour 2023: हीरो ग्लैमर बाइक हुई लॉन्च, जानें क्या है इसके माइलेज और फीचर के बारे में Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour (ग्लैमर) बाइक को भारत में लॉन्च किया है। इसे दो वैरिएंटो में- ड्रम और डिस्क में बेचा जाएगा। हीरो ग्लैमर ड्रम वैरिएंट की कीमत 82,348 रुपये और डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,348 रुपये रखी गई है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। हीरो ने अपडेटेड ग्लैमर मोटरसाइकिल के लिए तीन नई कलर स्कीम पेश को पेश की हैं। कैंडी ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक। भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर का मुकाबला TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125), Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125) और Honda Shine (होंडा शाइन) जैसी मोटरसाइकिलों से

जानिए इंजन और माइलेज

बता गदें कि, 2023 हीरो ग्लैमर को पावर देने वाला 125 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो एयर-कूल्ड है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.68 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। यह हीरो के i3S आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आता है और इंजन अब OBD2 के अनुरूप है और यह E20 ईंधन पर भी चल सकता है। हीरो नई ग्लैमर के लिए 63 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा कर रहा है।

Apple यूजर्स के लिए गूड न्यूज, M5 चिप के साथ लॉन्च हो सकते हैं MacBook Air और MacBook Pro, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

जानिए लूक और डिजाइन

वही मोटरसाइकिल के लूक और डिजाइन की बात करें तो यब देखने में काफी शानदार है।  इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी विभिन्न जानकारी दिखाता है। इसके अलावा हीरो ने मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी जोड़ा है। हीरो ने राइडर और पिलियन सीट की ऊंचाई भी क्रमशः 8 मिमी और 17 मिमी कम कर दी है।’

यह भी पढ़ें:-

Tags:

Automobiles Hindi NewsAutomobiles News in HindiHero Motocorp

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue