होम / Netflix New Plans नेटफ्लिक्स ने जारी किए नए प्लान्स, 149 से होगी शुरुआत

Netflix New Plans नेटफ्लिक्स ने जारी किए नए प्लान्स, 149 से होगी शुरुआत

Sameer Saini • LAST UPDATED : December 15, 2021, 12:01 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Netflix New Plans : यह खबर वीडियो स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए बहुत खास और बेहद सुकून देने वाली है। अब इसके लिए यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यता नहीं पड़ेगी, क्योंकि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की है। कंपनी ने अपने सभी प्लानों में भारी कमी की है। कंपनी अपने प्लान में करीब 60 फीसदी तक कटौती की है। नई दरें बुधावर से लागू हो गई हैं। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान्स में कटौती करने की वजह देश में ओटीटी स्पेस में बढ़ते प्रतियोगिता के बीच दर्शकों को आकर्षित करने के लिए की हैं।

इस प्रकार है सभी प्लान्स (Netflix New Plans)

Netflix New Plans
Netflix New Plans

नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर मोबाइल प्लान की कीमत के लिये यूजर्स को पहले 199 रुपए देने होते थे, तो वहीं अब इसके लिए 149 देने होंगे। इसी तरह बेसिक प्लान की कीमत पहले 649 रुपये थी अब कंपनी उसको घटाकर 199 रुपए प्रति माह कर दी है। वहीं, कंपनी की स्टैंडर्ड प्लान अब 649 रुपये के बजाय 499 रुपये में मिलेगा,जबकि इसका प्रीमियम प्लान की कीमत भी 799 रुपये से घटाकर 649 रुपये कर दी गई है।

दूसरी कंपनियों से मिल रही थी चुनौती (Netflix New Plans)

इस विषय पर कंपनी का कहना है कि सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में भारी कटौती करने की वजह देश में बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा और डिजिटल कंटेंट की मांग को लेकर किया है। इसके अलावा कंपनी को OTT प्लेटफॉर्म पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ऐमजॉन प्राइम और कई दूसरी सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही थी।

अमेजन ने की कीमतों में वृद्धि (Netflix New Plans)

हाल ही में अमेजन ने अपने प्राइम प्रोग्राम की सालान सदस्यता को महंगा करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसमें 50 फीसदी की वृद्धि की थी और इसके 1499 रुपये कर दिया। इसके अलावा कंपनी ने एनुअल मेंबरशिप मासिक व तिमाही मेंबरशिप की फीस में बढ़ोतरी की थी।

Also Read : कल से बदल जाएंगे Amazon Prime Membership Plans, इतनी होगी शुरूआती कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT