होम / Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन जानिए क्या है ख़ास

Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन जानिए क्या है ख़ास

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 20, 2021, 9:56 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Oppo इंडिया ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन ओप्पो A16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। OPPO A16 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ आई केयर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है। बड़ी डिस्प्ले के अलावा ओप्पो के इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। ऐसे में फोन में कुल चार कैमरे हैं।

Specifications of Oppo A16

ओप्पो A16 Android 11 पर ColorOS 11.1 के साथ चलता है। इसमें आई केयर मोड के साथ 6.52 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP बोकेह (डेप्थ) सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 8MP कैमरा है। Oppo A16 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह स्मार्ट बैटरी प्रोटेक्शन फीचर्स के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। Oppo A16 फेस अनलॉक फीचर और साइड-माउंटेड Fingerprint स्कैनर के साथ आता है।

Also Read : Realme के इस फोन की लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन

Price Of Oppo A16 

ओप्पो A16 की कीमत एकमात्र 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 13,990 रुपये है। स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है और अमेज़न के माध्यम से खरीदने के लिए भी उपलब्ध है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। Amazon Oppo A16 को 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्पों के साथ दे रहा है। सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड, और अन्य बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर भी 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है।

Also Read : Vivo Y21A की क्या है खासियतें

Connect With Us:- Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT