होम / Poco C65: 50MP कैमरे के साथ जल्द भारत में आ रहा ये फोन, जानें लॉन्चिंग डेट

Poco C65: 50MP कैमरे के साथ जल्द भारत में आ रहा ये फोन, जानें लॉन्चिंग डेट

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : December 12, 2023, 2:44 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Poco C65: पोको ने बीते पिछले महीने नवंबर में अपने ग्राहकों के लिए एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। हम यहां Poco C65 की बात कर रहे हैं। यह फोन 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत से बाजार में आती है। इसी कड़ी में ग्लोबल लॉन्च के बाद पोको के इस फोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाला है।

Poco C65 जल्द हो रही लॉन्च

POCO C65 | POCO Global

  • पोको की तरफ से Poco C65 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर ऑफिशियल जानकारी दिया गया है। पोको इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर Poco C65 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी साझा की है।
  • कंपनी ने इस लेटेस्ट पोस्ट के साथ जानकारी दी है कि, फोन को इसी महीने 15 तारीख यानी 15 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है।
  • इस नया स्मार्टफोन Poco C65 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट जैसी ही खूबियों के साथ ही लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

Poco C65 की क्या है खुबियां

प्रोसेसर- Poco C65 स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ ही लॉन्च किया था।

डिस्प्ले- Poco C65 स्मार्टफोन 6.74 इंच HD+ स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ बाजार में लाया गया था।

रैम और स्टोरेज- पोको का यह फोन दो वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+256GB स्टोरेज के साथ लाया गया था। यह मेमोरी एक्सटेंशन के साथ फोन 16GB तक रैम के साथ आता है।

कैमरा-Poco C65 स्मार्टफोन में 50MP मेन और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

बैटरी-Poco C65 स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ लाया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम-Poco C65 स्मार्टफोन को पोको ने Android 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ ही पेश किया है।

ये भी पढ़े-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT