होम / Samsung Galaxy M53 5G लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट, 108 मेगापिक्सल कैमरा से है लेस

Samsung Galaxy M53 5G लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट, 108 मेगापिक्सल कैमरा से है लेस

Sameer Saini • LAST UPDATED : April 23, 2022, 11:33 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M53 5G को लॉन्च कर दिया हैं। फ़ोन में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। फ़ोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मैन हाईलाइट फीचर की बात करें तो फोन मे 108 मेगापिक्सल का क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट से लेस है आइए जानते हैं इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स

Samsung Galaxy M53 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो फ़ोन में हमे डुअल-सिम स्‍लॉट देखने को मिलता है। फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ आता है जो वन UI 4.1 पर बेस्ड है। फोन में 6.7-इंच की फुल-एचडी+ इन्फिनिटी ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है।

Samsung Galaxy M53 5G

यह एक 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल है जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ 8GB की RAM देखने को मिलती है। इसके अलावा फ़ोन रैम प्लस फीचर से भी लेस है।

Samsung Galaxy M53 5G के कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है इसके साथ ही मैन कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है

Samsung Galaxy M53 5G with 6.7″ FHD+ 120Hz AMOLED display, Dimensity 900, 108MP camera launched in India starting at Rs. 26499

साथ ही 2-2 मेगापिक्सल के डेप्‍थ और मैक्रो सेंसर देखने को मिलते हैं। सामने की तरफ फ़ोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्‍सल का कैमरा मौजूद है। 25W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इंटरनल स्टोरेज के लिए इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

Samsung Galaxy M53 5G की कीमत

कीमत की बात करने तो Samsung Galaxy M53 5G की भारत में शरुआती कीमत 23,999 रुपये है जिसमे फ़ोन का 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल 29 अप्रैल दोपहर 12 बजे से एमेजॉन, सैमसंग की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।

ये भी पढ़ें : Apple iPhone 14 में मिलेगा ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा, लीक्स में हुआ ये बड़ा खुलासा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT