संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News (इंडिया न्यूज़), Tata Nexon: देश में कार ग्राहक काफी सतर्क हो गए हैं। अब एंट्री लेवल कारों की बिक्री धीरे-धीरे कम होती जा रही है और उनकी जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी या माइक्रो एसयूवी ले रही हैं। इसका एक कारण कारों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स भी हैं। अब ग्राहक माइलेज से ज्यादा कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को महत्व दे रहे हैं। जाहिर है एंट्री लेवल कारों में बहुत कम सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और उनकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती। इस वजह से ग्राहक ज्यादा पैसे खर्च करके सुरक्षित कार खरीदना पसंद कर रहे हैं।
Maruti Suzuki Swift इस समय बाजार में काफी पॉपुलर हैचबैक कार है। यह कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है और अपनी बेहतरीन माइलेज की वजह से खूब बिकती है। इसकी औसत बिक्री हर महीने करीब 15 हजार यूनिट है। वहीं, हम जिस कार की बात कर रहे हैं, उसकी भी हर महीने करीब 15-16 हजार यूनिट बिक रही हैं। हालांकि, इन दोनों कारों की कीमत में करीब 2 लाख रुपये का अंतर है। स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये है जबकि इस दूसरी कार की कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है।
दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो है टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये इस समय सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। ग्लोबल एनसीएपी के मुताबिक इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। सुरक्षा के मामले में ये अपने सेगमेंट की इकलौती कार है।
Apple iPhone 15 Discount: चाइनीज फोन से भी सस्ता, IPhone 15, जल्दी उठाएं इस ऑफर्स का लाभ-Indianews
इस कार की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मारुति की सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के मुकाबले इसमें करीब डेढ़ गुना ज्यादा लोहा इस्तेमाल किया गया है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक स्विफ्ट का कर्ब वेट 875 किलोग्राम है। तकनीकी भाषा में कर्ब वेट का मतलब सिर्फ गाड़ी का वजन होता है। इस वजन को लेते वक्त गाड़ी में न तो कोई व्यक्ति होता है और न ही इसमें कोई अतिरिक्त सामान होता है। वहीं नेक्सन का कर्ब वेट 1250 से 1300 किलोग्राम है। यानी स्विफ्ट के मुकाबले इसमें करीब डेढ़ गुना ज्यादा लोहा इस्तेमाल किया गया है। इस तरह बलेनो के मुकाबले नेक्सन में करीब 400 किलोग्राम ज्यादा लोहा इस्तेमाल किया गया है।
फिलहाल टाटा नेक्सन तीन वर्जन में उपलब्ध है, पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक। इसका CNG वेरिएंट भी बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक जाती है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर का इंजन और डीजल में 1.5 लीटर का इंजन है। नेक्सन के पेट्रोल वर्जन में 17 किलोमीटर और डीजल में 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने का दावा किया गया है।
Motorola भारत में जल्द ही लॉन्च करेगा 50MP कैमरा वाला एक शानदार फोन, Teaser आउट-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.