2 छात्रों के खाते में आए 960 करोड़, बैंक अधिकारी आश्चर्य चकित
मामले को लेकर वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुटे
इंडिया न्यूज, कटिहार:
बिहार के कटिहार में दो लोगों के बैंक खातों में 960 करोड़ रुपए आ जाने से उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेशक ये कोई टेक्निकल एरर होगा, लेकिन एक बार तो उपभोक्ता खुशी से उछल गए। उधर, जब इस बारे में अन्य लोगों को जानकारी हुई तो वे भी बैंक में खाते चेक करवाने के लिए पहुंच गए, उन्हें लगा शायद उनकी भी किस्मत आज चमक जाए। वहीं बाद में बैक में बैलेंस चेक कराने के लिए यहां लंबी लाइन लग गई।
जानकारी के अनुसार बिहार में स्कूली बच्चों की पोशाक की राशि बैंक खाते में ही आती है। आजमनगर थाना क्षेत्र की बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव के दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार पोशाक की राशि के बारे में जानने के लिए एसबीआई के सीएसपी सेंटर पहुंचे तो यहां उन्हें पता चला कि उनके खाते में तो करोड़ों रुपए जमा हैं। यह सुनकर सभी लोग चौंक गए जिस खाते में पैसे आए हैं, वह खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का है. इसमें एक छात्र असित कुमार के खाता में 900 करोड़ और दूसरे छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाता संख्या में 60 करोड़ की राशि जमा है।
इस मामले में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता भी आश्चर्य चकित रहे गए। उन्होंने तुरंत दोनों बच्चों के खाते से फिलहाल भुगतान पर रोक लगा दी और बैंक के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी है। खातों में पैसे किसने भेजे और क्यों भेजे इसकी फिलहाल जांच की जा रही है।
वहीं बाता दें कि इससे पहले खगड़िया में भी एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया था जहां एक बैंक उपभोक्ता के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपए आ गए, लेकिन उस समय मामला बैंक अधिकारी की भूल का सामने आया था।
960 Crores Came In The Account Of 2 students: बैंक अधिकारी आश्चर्य चकित
Connect With Us:- Twitter Facebook