India News (इंडिया न्यूज), Crime News: बिहार के जमुई ट्रैफिक थाना में तैनात इंस्पेक्टर धीरज कुमार सुमन की से जुड़ी एक खबर ने सबकों चौका कर रख दिया है। इस आशिक मिजाज इंस्पेक्टर ने पहले महिला कांस्टेबल के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और फिर शादी का झूठा वादा कर बार-बार उसका यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं जब महिला कांस्टेबल गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया।
आरोपी फरार
Crime News
इस मामले में पीड़ित कांस्टेबल ने महिला थाने में सार्जेंट धीरज कुमार सुमन के खिलाफ आवेदन देकर शादी का झूठा वादा कर यौन शोषण करने, गर्भपात के बाद शादी से इनकार करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद से धीरज कुमार सुमन फरार चल रहा है।
10 बजे के बाद डीजे-लाउडस्पीकर बजाने पर होगी कार्रवाई, यहां जानिए जिला प्रशासन का फैसला
महिला कांस्टेबल ने लगाए ये आरोप
पीड़ित महिला कांस्टेबल ने लिखित में बताया कि जब वह ट्रैफिक थाना जमुई में तैनात थी तो सार्जेंट धीरज कुमार सुमन के अधीन काम करती थी। धीरज कुमार सुमन ने ड्यूटी के दौरान उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उसे कॉल करना शुरू कर दिया। जब उसने बात करने से मना किया तो उसने कहा कि वह उससे प्यार करता है। कांस्टेबल ने उसे विश्वास दिलाया और शादी की बात कही।
मारपीट करता था यौन शोषण
2024 में जब वह अपने किराए के मकान में रहती थी तो हवलदार धीरज कुमार सुमन आया और उसके मना करने के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। फिर वह उसे कभी किराए के मकान में तो कभी पुलिस लाइन में बुलाकर उसका यौन शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो उसने उसे जबरन दवा खिला दी और दो महीने में शादी करने की बात कहकर उसका गर्भपात करवा दिया। 16 दिसंबर, 2024 को रात 8 बजे उसने उसे पुलिस लाइन में बुलाकर उसका यौन शोषण किया और मारपीट कर भगा दिया।
दिल्लीवासी अब करा सकेंगे 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, रेखा गुप्ता कैबिनेट का बड़ा फैसला
आरोपी इंस्पेक्टर पर 3 लाख की ठगी का आरोप
पीड़ित महिला कांस्टेबल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांस्टेबल फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य के जरिए कपड़े और अन्य सामान मंगवाता था और मुझसे पैसे लेता था। कई बार वह मेरे कमरे में आकर कोई बहाना बनाकर मुझसे पैसे मांगता था। उसने कांस्टेबल पर दो से तीन लाख रुपये ठगने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।